बंगाल में सांप्रदायिक दंगा बर्दाश्त नहींः ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह राज्य में दंगा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।
जागरण संवाददाता, आसनसोल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और आरएसएस पर फिर निशाना साधते हुए बंगाल में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और आगाह किया कि वे राज्य में दंगा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। शुक्रवार को नए जिले बर्द्धमान पश्चिम की घोषणा के मौके पर आयोजित समारोह में ममता ने कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को आघात पहुंचा रही है। कौन क्या खाएगा और क्या पहनेगा, ये भाजपा तय नहीं कर सकती।
सभी धर्म व जाति के लोगों को अपनी आस्था के साथ अपना पर्व-त्योहार मनाने का अधिकार है। वह धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की विरोधी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद ¨हदू परिवार में पैदा हुईं हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सिख, मुस्लिम और ईसाइयों के धार्मिक समारोह में भाग नहीं ले सकतीं। वह सैकड़ों बार इन समुदायों के धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। किसी की हिम्मत हैं तो उन्हें रोककर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूस में कोई हथियार लेकर चलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम में वह हथियार लेकर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दे सकतीं। मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर भाजपा की ओर से निकाले गए जुलूस में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के हथियार के साथ शामिल होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने को सही बताया और कहा कि बिना अनुमति के कोई इस तरह हथियार के साथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।