Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडिनो वायरस को लेकर घबराएं नहीं, फैलाई जा रही दहशत : ममता बनर्जी

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 08:12 PM (IST)

    मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि अन्य राज्यों में भी इस वायरस का प्रभाव है। 5213 मामलों में से 12 बच्चों की तीव्र श्वसन संक्रमण से मृत्यु हुई है। इसके बाद ममता ने दावा किया कि राज्य में 12 मौतों में से सिर्फ दो एडिनो वायरस से हुई है।

    Hero Image
    10 मौतें पल्मोनरी हेमरेज के सिंड्रोम व अन्य कारणों से हुई है।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में जानलेवा एडिनो वायरस के बढ़ते प्रकोप व बच्चों की लगातार हो रही मौत से मचे हाहाकार के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है। राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि राज्य में अभी वायरल महामारी जैसी स्थिति का कोई प्रमाण नहीं मिला है। वर्तमान स्थिति और कुछ नहीं बल्कि एक मौसमी घटना है। बच्चों की मृत्यु को लेकर कुछ लोग आतंकित हो रहे हैं। किसी भी बच्चे की मौत दुखजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा

    उन्होंने कहा कि सीजनल वायरस का प्रभाव हर वर्ष होता है और कम वजन वाले शिशुओं को समस्या होती है। बिना नाम लिए ममता ने विपक्ष व कुछ मीडिया हाउस पर एडिनो वायरस को लेकर लोगों में दहशत फैलाने का आरोप लगाया। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि अन्य राज्यों में भी इस वायरस का प्रभाव है। 5213 मामलों में से 12 बच्चों की तीव्र श्वसन संक्रमण से मृत्यु हुई है। इसके बाद ममता ने दावा किया कि राज्य में 12 मौतों में से सिर्फ दो एडिनो वायरस से हुई है। बाकी 10 मौतें पल्मोनरी हेमरेज के सिंड्रोम व अन्य कारणों से हुई है।

    5000 बेड की व्यवस्था की गई है

    हालांकि बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए ममता ने कहा कि इन 12 को भी बचा पाते तो हमें खुशी होती। ममता ने इस दौरान जोर देकर कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि हमने 5000 बेड की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे मास्क नहीं पहन सकते इसलिए उन्हें घर पर रखें। दो साल तक के बच्चों का उन्होंने खास ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति पर उनकी सरकार नजर रख रही है। इससे निपटने के लिए तमाम ऐहतियाति कदम उठाए जा रहे हैं। एक मानक प्रबंधन दिशानिर्देश सभी के लिए जारी किया गया है।

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में वायरल महामारी का कोई प्रमाण नहीं है। वर्तमान स्थिति और कुछ नहीं बल्कि एक मौसमी घटना है। उन्होंने यह भी कहा कि एडिनो वायरस के कारण होने वाले संक्रमणों की संख्या में कमी आना शुरू हो गई है।

    अब तक 8 बच्‍चों की जा चुकी है जान

    उल्लेखनीय है कि इस वायरस से बीते दो दिनों के भीतर अकेले राजधानी कोलकाता में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोलकाता में एडिनो वायरस से एक दिन में पांच बच्चों की मौत हो गई थी। बुधवार को भी बीसी राय अस्पताल में तीन बच्चों की मौत हो गई। अनाधिकारिक तौर पर बंगाल में अब तक एडिनो वायरस से कम से कम 28 बच्चों की मौत हो चुकी है। विकट हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में इसे लेकर आपात बैठक भी की थीं। इसके बाद राज्य सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी।

    राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    इस बीच राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एडिनो के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। टोल फ्री नंबर- 1800313444222 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति इस संबंध में जानकारी या मदद ले सकते हैं।