Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मुझे चाहे जेल हो जाए...'; SC के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले 26000 शिक्षकों से बोलीं CM ममता

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 02:17 PM (IST)

    Mamata Banerjee meet teachers सीएम ममता बनर्जी ने आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि स्कूल की नौकरी गंवाने वाले पात्र उम्मीदवारों को वो पूरा समर्थन देंगी। ममता ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार सुनिश्चित करेगी कि वे बेरोजगार न रहें या उनकी सेवा में कोई रुकावट न आए।

    Hero Image
    Mamata Banerjee meet teachers शिक्षकों से मिलीं ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कोलकाता। Mamata Banerjee meet teachers पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को शिक्षकों से मुलाकात की। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि स्कूल की नौकरी गंवाने वाले पात्र उम्मीदवारों को वो पूरा समर्थन देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार सुनिश्चित करेगी कि वे बेरोजगार न रहें या उनकी सेवा में कोई रुकावट न आए।

    SC ने 26000 शिक्षकों की नौकरी रद की

    सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल को बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार देते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को 'दागी' बताया था। एसएससी भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण नौकरी खोने वाले शिक्षकों व गैर-शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठक की।

    ममता बोलीं- मैं हमेशा साथ खड़ी रहूंगी

    ममता ने शिक्षकों से मुलाकात के बाद कहा,

    मैं उन लोगों के साथ खड़ी हूं जिन्होंने अन्यायपूर्ण तरीके से अपनी नौकरी खो दी है। मुझे परवाह नहीं कि दूसरे क्या सोचते हैं। मैं आपकी गरिमा बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं कि पात्र उम्मीदवारों की सेवा में कोई रुकावट न आए। हम उन्हें बेरोजगार नहीं रहने देंगे।

    जेल जाने को तैयार हूंः ममता

    ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई मुझे स्कूल की नौकरी खोने वालों के साथ खड़े होने के लिए दंडित करना चाहता है तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। उन्होंने भाजपा और सीपीआई (एम) पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी शिक्षा प्रणाली को तोड़ने की साजिश है। कुछ लोग एक गंदा खेल खेल रहे हैं।