Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाए भेदभाव के आरोप, 29-30 मार्च को धरना प्रदर्शन में होंगी शामिल

    By Amit SinghEdited By: Amit Singh
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 07:14 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को केंद्रीय योजनाओं के पैसे से वंचित किया जा रहा है।

    Hero Image
    ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाए भेदभाव के आरोप

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को केंद्रीय योजनाओं के पैसे से वंचित किया जा रहा है। नाराज ममता ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की कथित तानाशाही व भेदभावपूर्ण व्यवहार के खिलाफ इस माह के अंत में 29-30 मार्च को कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने साधा केंद्र पर निशाना

    ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र ने अभी तक मनरेगा सहित ग्रामीण आवास, सड़क व अन्य योजनाओं का पैसा जारी नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे केंद्र से कुछ भी नहीं मिला है। इसने हमें हमारा बकाया पैसा नहीं दिया है। यहां तक कि इस साल के आम बजट में भी बंगाल के लिए कुछ नहीं था।

    भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन

    उन्होंने कहा कि इसलिए मैं मुख्यमंत्री के रूप में बंगाल के प्रति केंद्र के भेदभाव व तानाशाही के खिलाफ 29 मार्च से कोलकाता में डा बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करूंगी और इसे 30 मार्च की शाम तक जारी रखूंगी। ममता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ कुछ ही लोग देश चला रहे हैं। गौतम अदाणी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और भाजपा सिर्फ इन लोगों (कुछ उद्योगपतियों) के लिए काम कर रही है। उन्होंने साथ ही भाजपा पर फिर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया।

    नवीन पटनायक से मिलेंगी ममता

    ममता ने इस दौरान बताया कि ओडिशा की अपनी यात्रा के दौरान वह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ शिष्टाचार मुलाकात करेंगी। ममता ने मंगलवार रात भुवनेश्वर में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार को सड़क के रास्ते पुरी जाएंगी और श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद गुरुवार को कोलकाता लौटने से पहले नवीन पटनायक से मुलाकात करने का कार्यक्रम हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों नेता आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।