Malda Crime News: मालदा में अब प्रवासी श्रमिक के घर से 38 लाख रुपये बरामद, STF बोली- पैसा शराब तस्कर का
Malda Crime News एसटीएफ की टीम ने शनिवार को कालियाचक के गंगानारायणपुर गांव स्थित एक मकान में छापामारी कर इसे जब्त किया। रुपये गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवानी पड़ी। जब्त नोटों में सभी 500 रुपये के नए बंडल हैं।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Kolkatta Crime News: बंगाल से नोटों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मालदा जिले के कालियाचक थाना इलाके में एक प्रवासी श्रमिक के घर से 37.99 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने शनिवार को कालियाचक के गंगानारायणपुर गांव स्थित एक मकान में छापामारी कर इसे जब्त किया। रुपये गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवानी पड़ी। जब्त नोटों में सभी 500 रुपये के नए बंडल हैं। एक श्रमिक के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नोटों को देखकर सभी के होश उड़ गए।
हालांकि एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि बरामद नोटों से सीधे तौर पर मादक कारोबारी जुड़े हैं, जिन्होंने श्रमिक के घर से इसे छिपाकर रखा था। एसटीएफ के अनुसार, यह पैसा कथित मादक कारोबारी रायल शेख का है, जिसे मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।
नोटों की बरामदगी मामले में पुलिस ने रायल शेख की पत्नी फातिमा बीबी को मुख्य आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि फातिमा बीबी ने श्रमिक के घर से ये सारा पैसा छिपाकर रखा था। इस मामले में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, पुलिस व एसटीएफ इसकी पड़ताल में जुट गई है।
मछली व्यवसायी के घर से बरामद हुआ था 1.40 करोड़ रुपये
बता दें कि इससे पहले राज्य सीआइडी ने बीते चार सितंबर को मालदा जिले के गाजोल इलाके में एक मछली व्यवसायी जयप्रकाश साहा के घर से करीब 1.40 करोड़ रुपये बरामद किए थे। जांच में पता चला कि मछली व्यवसाय की आड़ में वह मादक पदार्थों का धंधा करता था। यह रकम उसी अवैध करोबार से अर्जित बताया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।