Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal : अगले माह आम जनता के लिए खुल सकता है माझेरहाट ब्रिज

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 09:35 AM (IST)

    नया माझेरहाट ब्रिज का काम करीब 95 –96 फीसद तक पूरा कर लिया गया है। नये ब्रिज की उम्र 100 साल रखी गयी है। लोड बियरिंग की क्षमता पुराने ब्रिज के दुगुनी होगी। परियोजना लागत 250 करोड़ रुपए है।

    दक्षिण कोलकाता माझेरहाट ब्रिज का चल रहा निर्माण कार्य।

    कोलकाता , राज्य ब्यूरो। दक्षिण कोलकाता के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण नए माझेरहाट ब्रिज का काम अंतिम चरण में आ गया है। गत दो सालों से लोग इस नये ब्रिज की बाट जोह रहे हैं और अब अगर कोई अड़चन नहीं आती है तो कालीपूजा के आसपास या नवंबर के अंत तक नये इस ब्रिज की सौगात लोगों को मिल सकती है। इससे पहले नये ब्रिज के उद्घाटन के दो बार का लक्ष्य किसी न किसी कारणों से पूरा नहीं हो पाया। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नया माझेरहाट ब्रिज का काम करीब 95 –96 फीसद तक पूरा कर लिया गया है। निर्माणकारी संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होगा है। हम अंतिम पारी में पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोड टेस्टिंग के बाद मिल जाएगी हरी झंडी

    ब्रिज के कंस्ट्रक्शन का काम पूरा कर लिया गया है। पाइलिंग से लेकर केबल बैठाने तक का काम लगभग समाप्त है। फिलहाल टू सील का काम चल रहा है जाे एक तरह की परत बैठाने का काम होता है। उसके बाद बिटुमीन का काम होगा और अंतिम काम के तहत लोड टेस्टिंग होगी। सबकुछ ठीक रहा तो ब्रिज के लिए हरी झंडी मिल जायेगी। हालांकि यह सबकुछ एक्सपर्ट के निरीक्षण और उनकी रिपोर्ट पर निर्भर होगा।

    एक नजर ब्रिज पर

    जैसा कि यह ब्रिज रेलवे ट्रैक के ऊपर है। ब्रिज की डिजाइन से लेकर अन्य सेफ्टी के कई पायदानों को पूरा करने के लिए रेल से अनुमति की आवश्यता होती है। सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर रेल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व इंजीनियरों की बैठक भी हो चुकी है। करीब 650 मीटर का यह ब्रिज फोर लेन का होगा। ट्रैक पर बनने वाला यह ब्रिज केबल स्टे होगा, करीब 84 केबल होंगे। काफी अत्याधुनिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। नये ब्रिज की उम्र 100 साल रखी गयी है। लोड बियरिंग की क्षमता पुराने ब्रिज के दुगुनी होगी। परियोजना लागत 250 करोड़ रुपए है। 

    comedy show banner
    comedy show banner