Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मूर्खों को मुहावरे समझ नहीं आते', अमित शाह पर टिप्पणी के बाद महुआ मोइत्रा का भाजपा पर तंज

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मूर्खों को मुहावरे समझ नहीं आते। उन्होंने अमित शाह के खिलाफ अपनी टिप्पणी का बचाव किया और इसे मुहावरेदार बताया। रायपुर पुलिस स्टेशन में मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें उन पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

    Hero Image
    अमित शाह के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी पर अपना बचाव किया (फोटो: एएनआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मूर्खों को मुहावरे समझ नहीं आते। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी पर अपना बचाव किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएमसी सांसद ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी मुहावरेदार थी और पुलिस पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। रायपुर के माना कैंप पुलिस स्टेशन में मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

    मोइत्रा ने कथित तौर पर बांग्ला में कहा था कि भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने के लिए शाह का सिर काट देना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, टीएमसी नेता ने बांग्ला भाषा के अपने इस्तेमाल पर सफाई देते हुए कहा कि इसका अर्थ है आपको इतनी शर्म आती है कि आप अपना सिर खुद काट सकते हैं। इसका मतलब है जवाबदेही लेना, ज़िम्मेदारी लेना। यह एक मुहावरा है। इससे ज़ाहिर है, बेवकूफ़ मुहावरे नहीं समझते।

    यह भी पढ़ें- अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी पर हंगामा, महुआ मोइत्रा पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR

    comedy show banner