Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में TMC ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, महुआ मोइत्रा का नाम गायब

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:27 AM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में 40 नेताओं के नाम शाम‍िल क‍िए हैं ज‍िसमें सबसे ऊपर पार्टी सुप्रीमो और सूबे की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है। इसके अलावा सुब्रत बख्शी अभिषेक बनर्जी सुदीप बंद्योपाध्याय समेत 40 नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में शामिल है।

    Hero Image
    तृणमूल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

    एएनआई, कलकत्ता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में 40 नेताओं के नाम शाम‍िल क‍िए हैं ज‍िसमें सबसे ऊपर पार्टी सुप्रीमो और सूबे की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, सुब्रत बख्शी, अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय, प्रो. सौगत राय, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, कल्याण बनर्जी समेत 40 नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में शामिल है। हालांकि, पार्टी की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा का नाम इस लिस्ट में नहीं है। लेकिन, लिस्ट में ‘खेला होबे’ के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य का नाम है।

    यहां देखें 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट