Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election Result 2024: बंगाल में अभिषेक बनर्जी ने बनाया रिकॉर्ड, 7.10 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीते

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर सीट से 7.10 लाख से ज्यादा वोटों के रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज बंगाल में सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले माकपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अनिल बसु का रिकार्ड तोड़ दिया है। दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक ने कुल 710930 वोटों के अंतर से लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज कर हैट-ट्रिक लगाई है।

    Hero Image
    बंगाल के चुनावी इतिहास में यह सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से 7.10 लाख से ज्यादा वोटों के रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज बंगाल में सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले माकपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अनिल बसु का रिकार्ड तोड़ दिया है। दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक ने कुल 7,10,930 वोटों के अंतर से लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज कर हैट-ट्रिक लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के चुनावी इतिहास में यह सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकार्ड है। अभिषेक को कुल 10 लाख 48 हजार 230 वोट प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर रहने वाले भाजपा के अभिजीत दास को महज 3,37,300 वोट मिले।

    बता दें कि इससे पहले बंगाल में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड माकपा के दिग्गज नेता रहे अनिल बसु के नाम था। एक समय वामपंथियों के गढ़ रहे हुगली जिले की आरामबाग सीट से बसु ने 2004 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड 5,92,502 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, जो काफी वर्षों तक देश में लोकसभा चुनावों में जीत का सबसे बड़ा अंतर था। हालांकि, बाद में उनका यह रिकार्ड टूट गया था। बसु ने आरामबाग सीट से 1984 से 2004 तक लगातार सात बार जीत हासिल की थी।