जानिए कौन हैं सौम्य राय? जिनकी पत्नी TMC विधायक, दूसरी बार चुनाव ड्यूटी से हटाया गया
कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (डीसी)(दक्षिण-पश्चिम) सौम्य राय को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया से हटा दिया गया है। वह सोनारपुर दक्षिण की तृणमूल विधायक लवली मैत्र के पति हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सौम्य को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया था। लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने दूसरी बार यह कदम उठाया है। मंगलवार को आयोग की ओर से उन्हें पद से हटाने की जानकारी दी गई।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (डीसी)(दक्षिण-पश्चिम) सौम्य राय को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया से हटा दिया गया है। वह सोनारपुर दक्षिण की तृणमूल विधायक लवली मैत्र के पति हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सौम्य को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया था।
लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने दूसरी बार यह कदम उठाया है। मंगलवार को आयोग की ओर से उन्हें पद से हटाने की जानकारी दी गई। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर सौम्य राय को पद हटाने की बातें कही। पत्र में कहा गया कि आइपीएस सौम्य राय को तुरंत कोलकाता पुलिस के दक्षिण-पश्चिम डिवीजन (बेहाला) के डीसी पद से हटाकर गैर-वैकल्पिक पद पर रखा जाना चाहिए। जिस पद पर उनका तबादला किया जाएगा, उसका चुनाव प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं होगा।
आयोग ने यह भी कहा कि सौम्य के तबादले से खाली हुए पदों को भरने के लिए राज्य को तीन योग्य अधिकारियों के नाम भेजने होंगे। आयोग ने तीन अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक राज्य से तीन नाम मांगे हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव में सोनारपुर दक्षिण से उम्मीदवार के रूप में लवली के नाम की घोषणा के बाद सौम्य राय विवादों में आ गए।
विपक्ष की शिकायतों के चलते आयोग ने उन्हें उस समय पुलिस के शीर्ष पद से हटा दिया था। इसके बाद 2022 में हावड़ा के आमता में छात्र नेता अनीस खान की मौत के दौरान सौम्य का नाम फिर से विवादों में आया था। तब वह हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। छात्रा नेता के परिजनों से लेकर कई लोगों ने उस समय सौम्य पर आरोप लगा था कि अनीस की मौत के मामले की लीपापोती करने की कोशिश किया था।
इसके बावजूद 'राजनीतिक' कारणों से उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से नहीं हटाया गया था। हालांकि, किसी भी स्तर पर(प्रशासनिक या राजनीतिक) इन अटकलों या आरोपों को स्वीकार नहीं किया गया था। बाद में उसी साल जून में हावड़ा में लगातार कई दिनों तक हुई हिंसक घटनाओं के बाद सौम्य का तबादला कर दिया गया। प्रशासन की ओर से कहा गया कि यह एक नियमित स्थानांतरण था।
सौम्य को हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के पद से कोलकाता पुलिस के डीसी (दक्षिण-पश्चिम) के पद पर स्थानांतरित किया गया था। लोकसभा चुनाव से पहले लवली के पति का फिर से हटा दिया गया। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग का लगातार चाकुब चल रहा है। अब तक बंगाल के डीजीपी, चार डीएम, मुख्य चुनाव अधिकारी दफ्तर के दो वरिष्ठ अफसर समेत नौ अधिकारियों को चुनाव कार्य से हटाया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।