Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने हुगली सीट पर चला 'दीदी नंबर 1' का दांव, भाजपा की लॉकेट चटर्जी से होगा मुकाबला

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 18 May 2024 09:51 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल ( Locket Chatterjee ) के हुगली में सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दो लोकप्रिय सितारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा जहां भारतीय जनता पार्टी (Lok Sabha polls) की लॉकेट चटर्जी का मुकाबला तृणमूल की रचना बनर्जी से होगा। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में स्टार पावर का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

    Hero Image
    ममता बनर्जी ने हुगली सीट पर चला 'दीदी नंबर 1' का दांव (Image: ANI)

    एएनआई, हुगली। पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट पर दो हिरोइन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने हुगली से मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘दीदी नंबर 1’ की एंकर और अभिनेत्री रचना बनर्जी पर अपना दांव चला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMC और बंगाली सितारे

    बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में स्टार पावर का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मार्च में ब्रिगेड रैली में रचना बनर्जी को पार्टी सदस्य के तौर पर 'दूसरी दीदी' के तौर पर पेश किया गया। चुनावी लड़ाई में स्टार पावर का इस्तेमाल करने वाली रचना बनर्जी टीएमसी के ग्लैमर को और बढ़ा देंगी। 

    2019 के चुनाव में किस-किस को उतारा

    टीएमसी ने 2019 के चुनावों में अभिनेता मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान को मैदान में उतारा, दीपक अधिकारी, जिन्हें देव के नाम से जाना जाता है, को घाटल लोकसभा क्षेत्र से फिर से मैदान में उतारा गया है, शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल से चुनाव लड़ा और क्रिकेटर से राजनेता बने यूसुफ पठान बरहामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

    चुनावी जंग में आमने-सामने

    सत्तारूढ़ टीएमसी इस क्षेत्र में भाजपा की संगठनात्मक ताकत की कमी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। हुगली विधानसभा क्षेत्र के सभी सात विधायक टीएमसी से हैं, यह तथ्य भी सत्तारूढ़ पार्टी को भाजपा पर बढ़त दिलाता है। चुनावी जंग में आमने-सामने खड़े दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे पर हमला करने से बचते रहे हैं, क्योंकि उनके निजी जीवन में उनके बीच अच्छे संबंध हैं। दोनों ने कई बंगाली फिल्मों में एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा किया है। 

    एएनआई से बात करते हुए, ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करने वाली लॉकेट चटर्जी ने कहा कि भाजपा की लड़ाई टीएमसी की उम्मीदवार रचना बनर्जी के खिलाफ नहीं बल्कि 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई उम्मीदवार के खिलाफ नहीं है; यह भ्रष्टाचार के खिलाफ है। यह दीदी नंबर वन के खिलाफ लड़ाई नहीं है; यह भ्रष्टाचार नंबर वन के खिलाफ है। माफिया राज... संदेशखली की घटना और रोजगार बड़े मुद्दे हैं।'

    अगर भाजपा सत्ता में आई तो...

    लॉकेट चटर्जी ने यह भी कहा कि अगर सत्ता में आती है, तो भाजपा सरकार यहां उद्योग स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा है कि हमें युवाओं के रोजगार के लिए उद्योग लाना चाहिए। हम यहां उद्योग स्थापित करेंगे।'

    इससे पहले अप्रैल में, लॉकेट चटर्जी ने सत्तारूढ़ टीएमसी समर्थकों पर उनके वाहन पर हमला करने का आरोप लगाया था। यह घटना उस समय हुई जब वह हुगली जिले के बांसबेरिया में एक काली पूजा में भाग ले रही थीं। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्थानीय लोग कथित तौर पर उनके वाहन के चारों ओर इकट्ठा होकर उसकी छत पर धमाका करते हुए दिखाई दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें: 'डीके शिवकुमार ने दिया 100 करोड़ का ऑफर', BJP नेता का दावा- PM मोदी की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस नेता ने रची बड़ी साजिश

    यह भी पढ़ें: 'डीके शिवकुमार ने दिया 100 करोड़ का ऑफर', BJP नेता का दावा- PM मोदी की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस नेता ने रची बड़ी साजिश