Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: मकान के पिलर से निकल रहा तेल, मौके पर पहुंचे अधिकारी; मच गया हड़कंप

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    कोलकाता से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक तीन फ्लोर के मकान से पिछले एक साल से काले रंग के तरल का रिसाव हो रहा है। जैसे ही इस घटना की जानकारी सामने आई है उसके बाद इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग समाने आ रहे। किसी को नहीं पता है ये तरल कहां से आ रहा है।

    Hero Image
    मकान के पिलर से निकल रहा तेल (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता से सटे राजपुर- सोनारपुर नगरपालिका अंतर्गत फरताबाद मजूमदार पाड़ा में एक बुजुर्ग दंपती के तीन फ्लोर के मकान के एक खंभे से लगातार काले रंग के तरल पदार्थ (तेल) का रिसाव हो रहा है, जिसको लेकर रहस्य गहरा गया है। तेल कहां से और कैसे आ रहा है, यह रहस्य का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से आ रहा तेल किसी को पता नहीं

    इस घटना के प्रकाश में आते ही उसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। तेल रिसाव की शिकायत पर राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के इंजीनियर भी पहुंचे और तस्वीर व वीडियोग्राफी कराके गए। अब नगरपालिका के अनुरोध पर जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम मंगलवार को बुजुर्ग दंपती के घर जाकर मुआयना करेगी।

    एक साल से हो रहा तेल का रिसाव

    जानकारी के अनुसार, नगरपालिका के वार्ड नंबर 29 में लगभग 50 वर्षों से रह रहे रतन कुमार सरकार (63) व शंपा सरकार (54) का फरताबाद में तीन मंजिला मकान है। दंपती का कहना है कि पिछले करीब एक वर्ष से घर के बाईं ओर के खंभे से तेल रिस रहा है। उनके अनुसार, करीब एक साल पहले उन्होंने मकान का पेंट करवाया था, उसके बाद से ही तेल का रिसाव हो रहा है।

    नगरपालिका के सीआईसी सदस्य नजरूल अली मंडल ने कहा कि पालिका की ओर से हमारे इंजीनियर ने आकर घर का मुआयना किया है। तेल का रिसाव कहां से और कैसे हो रहा है यह बहुत ही गंभीर विषय है। जादवपुर विवि की टीम इसका मुआयना कर जांच करेगी।

    आस-पास के लोगों में डर का माहौल

    वहीं, मकान से तेल रिसाव की घटना को लेकर आसपास के लोगों में आतंक का माहौल है। दंपती का कहना है कि तेल के लगातार रिसाव से फर्श फिसलन भरा और चिपचिपा हो गया है। घर से हमेशा तेल की गंध आती है, जिससे रहना भी मुश्किल हो गया है।

    यह भी पढ़ें: नए जम्मू रेलवे डिवीजन से मिलेगा रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन; तेलंगाना को टर्मिनल स्टेशन की सौगात