Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की थी आखिरी इच्छा,रहमान नाम सुन शवदाह गृह में भड़के कर्मचारी

    पहली नजर में प्यार के बाद शादी के चक्कर में अदिति चौधरी ने इस्लाम तो कबूल कर लिया था लेकिन अपने दिल से कभी हिंदुत्व नही भूला पाई थी।

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Wed, 23 Oct 2019 01:02 PM (IST)
    हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की थी आखिरी इच्छा,रहमान नाम सुन शवदाह गृह में भड़के कर्मचारी

    कोलकाता, जागरण संवाददाता। पहली नजर में प्यार के बाद शादी के चक्कर में अदिति चौधरी ने इस्लाम तो कबूल कर लिया था लेकिन अपने दिल से कभी हिंदुत्व नही भूला पाई थी। अदिति को अपने सहपाठी मुकुलेश्वर रहमान से प्यार हुआ था। प्यार का परवान ऐसा था कि दोनो ने शादी भी रचा ली। इसके बाद अदिति चौधरी अदिति रहमान बन गई। हालांकि इस्लाम कबूलने के बाद भी अदिति हमेशा हिन्दू देवी देवताओं की पूजा नियमित करती रही। शायद यही वजह थी कि मरने से पहले अदिति ने अपना अंतिम संस्कार हिन्दू रीति से करने की इक्छा जताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कोलकाता के गरिया क्षेत्र में स्थित शवदाह गृह में अदिति रहमान (69) के शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया गया। शवदाह गृह के कर्मचारियों ने गरिया श्रीरामपुर की रहने वालीं अदिति रहमान के धर्म पर सवाल उठाया और उनका अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया। हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने अपने प्रेमी मुकुलेश्वर रहमान से शादी कर ली थी, जिसके बाद उनका धर्म बदलकर इस्लाम हो गया। प्रेम प्रसंग की वजह से अदिति का धर्म तो बदल गया लेकिन वह हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के प्रति आस्था को नहीं बदल सकीं। इसी वजह से उनकी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से हो।

    महानगर के गरिया क्षेत्र में स्थित शवदाह गृह में अदिति रहमान (69) के शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया गया। शवदाह गृह के कर्मचारियों ने गरिया श्रीरामपुर की रहने वालीं अदिति रहमान के धर्म पर सवाल उठाया और उनका अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया। मुकुलेश्वर और उनके दोस्तों ने गरिया शवदाह गृह में वहां के कर्मचारियों को पूरा मामला समझाया, इसके बावजूद उन्हें काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा। आखिर में उन्होंने वॉर्ड 110 से टीएमसी पार्षद अनूप चक्रवर्ती की मदद मांगी, जिनके दखल के बाद शाम को अदिति की आखिरी इच्छा को पूरा किया गया। 

    मुकुलेश्वर रहमान दंपती निसंतान थे लेकिन अदिति भगवान कृष्ण और गणेश की सेवा अपने बच्चों की तरह ही करती थीं। उन्होंने अपना पूरा वक्त भगवान की सेवा में ही लगा दिया। 

    1977 में कोलकाता के अलीपुर स्थित नैशनल लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में 24 परगना के रहने वाले मुकुलेश्वर रहमान की डायमंड हार्बर की निवासी अदिति चौधरी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और तमाम धार्मिक बंदिशों को तोड़ते हुए, अपने परिवार की नाराजगी का सामने करते हुए अदिति ने मुकुलेश्वर से 1984 में शादी कर ली। लोगों का कहना है कि यह दंपती एक दूसरे के लिए ही बने थे। हमेशा खुशहाल और शांतिपूर्वक रहते थे। रीसर्च स्कॉलर होते हुए अदिति ने पूरे देश के कई स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया, वहीं उनके पति मुकुलेश्वर ने भी कई प्राइवेट कंपनियों में प्रतिष्ठित पदों पर काम किया।