Kolkata News: हवाई अड्डों की तर्ज पर हावड़ा स्टेशन पर लगेंगे बड़े कार्गो स्कैनर
हावड़ा स्टेशन से आए दिन बड़ी मात्रा में सोना नकदी हथियार व अन्य संदिग्ध सामानों की बरामदगी के मद्देनजर कार्गो स्कैनर लगाये जा रहे हैं। वर्तमान में सिकंदराबाद स्टेशन पर ऐसे कार्गो स्कैनर हैं। इससे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों के सामानों की बारीकी से स्कैनिंग की जा सकेगी।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। देश के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन (Howrah station) से आए दिन बड़ी मात्रा में सोना, नकदी, हथियार व अन्य संदिग्ध सामानों की बरामदगी के मद्देनजर अब रेलवे प्रशासन तस्करी रोकने के लिए यहां बड़े आकार का कार्गो स्कैनर (Large cargo scanners) लगाने जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इसके माध्यम से यह पता लगाना आसान होगा कि बैगेज में कोई संदिग्ध सामान छिपाकर तो नहीं ले जाया जा रहा है।
सिकंदराबाद स्टेशन पर लगे हैं ऐसे कार्गो स्कैनर
आमतौर पर बड़े हवाई अड्डों पर इस प्रकार के कार्गो स्केनर होते हैं। वर्तमान में सिकंदराबाद स्टेशन पर ऐसे कार्गो स्कैनर हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस साल के भीतर ही हावड़ा स्टेशन के नए व पुराने दोनों परिसरों में ऐसे एस्केनर लगाने की योजना है। इसको लेकर आरपीएफ के आला अधिकारियों ने बैठक भी की है, जिसमें स्टेशन की सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि हावड़ा बंगाल ही नहीं देश के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। हजारों यात्री रोजाना इस स्टेशन के माध्यम से ट्रेनों में सफर करते हैं। लिहाजा सुरक्षा पहलुओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यहां बड़ा स्कैनर लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि इसके माध्यम से इस स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों के सामानों की बारीकी से स्कैनिंग की जा सकेगी।
संदिग्ध सामान छिपा कर ले जाना नामुमकिन
यानी इस सबसे अत्याधुनिक उपकरण लगने के बाद बैगेज में कोई संदिग्ध सामान छिपा कर ले जाना नामुमकिन होगा। यह प्रणाली बहुत ही आधुनिक है। बता दें कि आए दिन सोना, नकदी, हथियार और ड्रग्स आदि की ट्रेनों के जरिए तस्करी की जाती है। ऐसे में रेलवे को उम्मीद है कि इस उपकरण से उसे पकड़ने में बहुत हद तक मदद मिलेगी।
पार्सल के लिए बुकिंग सामान से 33 लाख की नकदी और 45 किलो चांदी की जब्ती के बाद सतर्कता
गौरतलब है कि आरपीएफ ने बीते गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर पार्सल के लिए बुकिंग सामानों के बोरे से 33 लाख रुपये की नकदी और 45 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए। पार्सल की आड़ में गहने और नकदी को छिपाकर इसे पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए बुक किया गया था।
इस घटना ने रेलवे अधिकारियों के होश उड़ा दिए। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी स्टेशन पर और सतर्कता बरत रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।