Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंतल ने इम्पा की अध्यक्ष को चुनाव में जीताने के लिए भी डाला था पैसा, घोस ने टालीवुड में किया था निवेश

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 11:03 PM (IST)

    कुंतल घोष ने टालीवुड में चुनावों को प्रबंध करने में सक्रिय था। कुंतल ने ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के चुनावों में खूब पैसा लगाया था।शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष ने बांग्ला फिल्म उद्योग यानी टालीवुड में भी घोटाले के रुपयों का निवेश किया था।

    Hero Image
    कुंतल ने इम्पा की अध्यक्ष को चुनाव में जीताने के लिए भी डाला था पैसा।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में टालीवुड का नाम जुड़ा हुआ है। इस बार एक और सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुगली के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष ने टालीवुड में चुनावों को प्रबंध करने में सक्रिय था। कुंतल ने ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (इम्पा) के चुनावों में खूब पैसा लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अभिनेता बोनी सेनगुप्ता की मां पिया सेनगुप्ता इम्पा की अध्यक्ष हैं। आरोप है कि कुंतल ने बोनी की मां को इम्पा के चुनाव में जीताने के लिए काफी पैसा डाला था। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सच्चाई को उजागर करने के लिए बेताब हैं। इस सिलसिले में पिया सेनगुप्ता का कहना है कि यह आधारहीन व गलत बातें हैं। जो इस संगठन का सदस्य नहीं है, वह पैसे कैसे डाल सकता है? और क्यों डालेगा? झूठ बोला जा रहा है।

    इम्पा फिल्म निर्माताओं, वितरकों और सिनेमा हाल मालिकों का एक संगठन है। इस संगठन का चुनाव सितंबर 2021 में हुआ था। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष ने बांग्ला फिल्म उद्योग यानी टालीवुड में भी घोटाले के रुपयों का निवेश किया था। ईडी ने कहा है कि मनोरंजन जगत में कारोबार करने के लिए कुंतल ने एक पार्टनरशिप फर्म खोला था। उसने कई लघु फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी पैसे लगाए हैं।