Kolkatta Crime News: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला व मवेशी तस्करी कांड के बाद अब लाटरी का गोरखधंधा!
Kolkatta Crime News बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता करोड़ों रुपये का इनाम जीत रहे हैं। वहीं माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल के गांव-गांव में लाटरी दुकानें खुल गई हैं जहां बड़ी तादाद में टिकटें बिक रही हैं।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Kolkatta Crime News: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला व मवेशी तस्करी कांड के बाद अब लाटरी का गोरखधंधा सामने आया है। इसके तार दूसरे घोटालों से जुड़े बताए जा रहे हैं। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि इस मामले की ठीक तरीके से जांच हुई तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यम व गरीब वर्ग के लोग लाटरी का टिकट खरीद रहे हैं और बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता करोड़ों रुपये का इनाम जीत रहे हैं। वहीं माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल के गांव-गांव में लाटरी दुकानें खुल गई हैं, जहां बड़ी तादाद में टिकटें बिक रही हैं। टिकट खरीदने में गरीबों का पैसा लग रहा है और इनाम तृणमूल के नेता जीत रहे हैं।
दरअसल यह घोटाला करने का नया तरीका है। दूसरी तरफ सत्ताधारी दल तृणमूल का कहना है कि लाटरी का टिकट कौन खरीदेगा और किसे इनाम लगेगा, यह सरकार तय नहीं करती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में तृणमूल के कई नेताओं व उनके रिश्तेदारों को भारी-भरकम रकम वाली लाटरी लगी है। मवेशी तस्करी कांड में गिरफ्तार होकर इस समय आसनसोल की जेल में बंद तृणमूल के बाहुबली नेता व उनकी बेटी सुकन्या को कुल पांच लाटरी लग चुकी हैं।
अनुब्रत को गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही एक करोड़ की लाटरी लगी थी। अनुब्रत ने तीन साल पहले भी लाटरी में 10 लाख रुपये जीते थे। सीबीआइ का दावा है कि मवेशी तस्करी की काली कमाई को लाटरी के जरिए सफेद किया जाता है। इस बीच मवेशी तस्करी कांड के आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही ईडी ने डियर लाटरी के दो अधिकारियों को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। उनसे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि एक के बाद एक तृणमूल नेताओं की लाटरी कैसे लगी? यह महज संयोग है या फिर इसके पीछे कोई और बात है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।