Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता से बांग्लादेश के लिए कम हो रही हैं उड़ानें, व्यापारियों को झेलना पड़ रहा नुकसान

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 02:34 AM (IST)

    Kolkata to Bangladesh Flights बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं के चलते कोलकाता से बांग्लादेश के लिए उड़ानों की संख्या में कमी आई है। इससे व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि भारत की एक एयरलाइन ने भी कोलकाता और ढाका के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की अपनी योजना को फिलहाल रद कर दिया है।

    Hero Image
    Kolkata to Bangladesh Flights कोलकाता के व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ीं।

    जेएनएन, कोलकाता। Kolkata to Bangladesh Flights पड़ोसी देश में चल रहे संकट के बीच यात्रियों की संख्या में कमी के साथ पिछले कुछ महीनों में कोलकाता से बांग्लादेश के लिए उड़ानों की संख्या में कमी आई है। इससे व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआइ) के अधिकारियों ने कहा कि भारत की एक एयरलाइन ने भी कोलकाता और ढाका के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की अपनी योजना को फिलहाल रद कर दिया है।

    तेजी से घटी उड़ानों की संख्या

    पड़ोसी देश की निजी एयरलाइन यूएस-बांग्ला एयरलाइंस द्वारा संचालित कोलकाता आने वाली उड़ानों की संख्या जुलाई में 84 थी और नवंबर में यह संख्या घटकर 24 रह गई। एयरलाइन ने जुलाई में 7,391 यात्रियों को कोलकाता पहुंचाया, जो नवंबर में घटकर 1,646 रह गया।

    कोलकाता से बांग्लादेश के लिए एक साथ प्रस्थान करने वाली उड़ानों की संख्या भी इसी प्रवृत्ति को दर्शाती है। इसी तरह पड़ोसी देश बिमान बांग्लादेश की राष्ट्रीय एयरलाइन ने जुलाई में कोलकाता के लिए 59 उड़ानें संचालित की थीं और नवंबर में यह संख्या घटकर 28 रह गई।

    इंडिगो की उड़ानें भी घटी

    बिमान बांग्लादेश ने 10 अगस्त से अपने परिचालन को प्रतिदिन दो उड़ानों से घटाकर एक कर दिया है, जबकि यूएस-बांग्ला एयरलाइंस ने 17 अगस्त से प्रतिदिन तीन उड़ानों से घटाकर एक कर दिया है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो की बांग्लादेश से आने वाली उड़ानों की संख्या भी 62 से घटकर 44 हो गई है। 

    इसका पर्यटन पर बहुत प्रभाव पड़ा है। कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के दुकानदार, सदर स्ट्रीट समेत शहर के मध्य भाग के होटल, मनी चेंजर, ट्रैवल एजेंट और अन्य व्यवसायी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि  न्यू मार्केट इलाके के होटलों में पहले 100 फीसद आक्यूपेंसी होती थी, लेकिन यह घटकर 20 फीसद रह गई है।

    कोरोना काल से भी ज्यादा बुरा हाल

    बांग्लादेश में चल रहे संकट के कारण कोविड-19 के दौरान जो हुआ था, उससे कहीं ज्यादा असर हुआ है। अगर यह जारी रहा तो कई लोग प्रभावित होंगे और उनकी आय का स्रोत खत्म हो जाएगा। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया (टीएएआइ) के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष अंजनी धानुका ने कहा कि चिकित्सा पर्यटन लगभग बंद हो गया है और पड़ोसी देश को कृषि उत्पादों, प्याज और मोटर पार्ट्स का निर्यात 90 प्रतिशत तक कम हो गया है।

    कोलकाता में कपड़ा, घड़ी, आभूषण व्यवसायियों का कारोबार 50 प्रतिशत कम हो गया है। होटलों के कमरों का किराया भी कम हो गया है। एक कमरे का किराया जो पहले 3,000 रुपये प्रतिदिन था, अब घटकर 600 रुपये हो गया है।