Christmas 2020: क्रिसमस के जश्न के लिए कोलकाता का पार्क स्ट्रीट तैयार, सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम
Christmas 2020 कोलकाता में बड़े दिन को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह नजर आ रहा है। यहां के पार्क स्ट्रीट इलाके को सजा कर जश्न के लिए तैयार कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है जिनमें से अधिकांश पार्क स्ट्रीट में ही मुस्तैद रहेंगे।
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता का पार्क स्ट्रीट इलाका क्रिसमस के जश्न के लिए सजधज कर तैयार है। कोरोना काल में भी यहां बड़ा दिन को लेकर उत्साह कम नजर नहीं आ रहा। पार्क स्ट्रीट हर साल की तरह ही बत्तियों से जगमगा रहा है। गुरुवार शाम से यहां लोगों की भीड़ उमड़नी शुरु हो जाएगी और रात 12 बजे तक बढ़ती चली जाएगी। क्रिसमस के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, जिनमें से अधिकांश पार्क स्ट्रीट इलाके में ही मुस्तैद रहेंगे।
पूरे इलाके के कई क्षेत्रों में बांटा गया है और पुलिस उपायुक्त को प्रत्येक क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। महिला पुलिसकर्मी भी अच्छी संख्या में तैनात होंगी। सादे पोशाक में भी पुलिसकर्मी होंगे। एलेन पार्क के आसपास सामान्य तैनाती की उम्मीद है, हालांकि मिडलटन स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट जैसे इलाकों में पिछले कुछ वर्षों की तुलना में कम पुलिसकर्मी दिख सकते हैं। भीड़ बढऩे पर नजर रखने के लिए कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारियों को लगाया जा सकता है। हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी। हवाई निगरानी के लिए ड्रोन होंगे।
कोलकाता पुलिस ने मध्य कोलकाता में लगभग एक दर्जन वॉच टावर भी तैयार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रिसमस से दो दिन पहले चरणों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। पार्क स्ट्रीट और इसके आसपास 1,000 से 1,500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में यह संख्या अधिक बताई जा रही है। कोरोना महामारी के बावजूद पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क के आसपास अच्छी-खासी भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।