Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दुमका में छापेमारी कर पकड़ी मिनी गन फैक्ट्री, महिला समेत छह गिरफ्तार

    कोलकाता एसटीएफ की 15 सदस्यीय टीम दुमका गई हुई है। बताया गया है कि दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरुवा गांव में एक दो मंजिला घर में  मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। मौके से 7एमएम की 25 अर्धनिर्मित पिस्तौल के अलावा अन्य तरह के आग्नेयास्त्र के कल-पुर्जे मिले हैं।

    By Vijay KumarEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 10:26 PM (IST)
    Hero Image
    स्पेशल टास्क फोर्स ने दुमका में छापेमारी कर पकड़ी मिनी गन फैक्ट्री

    राज्य ब्यूरो, कोलकाताः कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने झारखंड के दुमका जिले में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का शनिवार को राजफाश किया है। इस में स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है। गन फैक्ट्री से अर्धनिर्मित पिस्तौल और उसे बनाने वाली मशीनें जब्त की गई। इस सिलसिले में एक महिला समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्रवाई के लिए कोलकाता एसटीएफ की 15 सदस्यीय टीम दुमका गई हुई है। बताया गया है कि दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरुवा गांव में एक दो मंजिला घर में  मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। छापेमारी के दौरान मौके से 7एमएम की 25 अर्धनिर्मित पिस्तौल के अलावा अन्य तरह के आग्नेयास्त्र के कल-पुर्जे भी मिले हैं।

    कोलकाता पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र प्रसाद उर्फ मकबूल हुसैन को एसटीएफ ने कोलकाता में पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में इस फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली थी। उसी की निशानदेही पर कोलकाता एसटीएफ ने कार्रवाई की है।