Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध पाकेटमार को लात मारने के आरोप में कोलकाता पुलिस का ‘सिविक वालंटियर’ बर्खास्त

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 03:24 PM (IST)

    कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने भी घटना की आलोचना की और जांच के आदेश दिए हैं।संदिग्ध पाकेटमार को लात मारने के आरोप में कोलकाता पुलिस का ‘सिविक वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    संदिग्ध पाकेटमार को लात मारने के आरोप में कोलकाता पुलिस का ‘सिविक वालंटियर’ बर्खास्त

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता पुलिस के एक ‘सिविक वालंटियर’ को चेन छिनने के संदेह में एक व्यक्ति पर लात चलाने और उसकी छाती को पैर से दबाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक वीडियो में वह ऐसा करते दिख रहा है। घटना महानगर के रवींद्र सदन इलाके में रविवार शाम को हुई थी। इसकी व्यापक स्तर पर निंदा हो रही है। इसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने भी घटना की आलोचना की और जांच के आदेश दिए हैं। मित्रा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इसकी निंदा करते हैं और संबंधित सिविक वालंटियर को बर्खास्त कर दिया गया है।

    उन्होंने कहा, हम उन्हें लगातार प्रशिक्षण देते हैं, लेकिन पता नहीं कैसे यह हो गया। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

    बता दें कि ‘सिविक वालंटियर’ कोलकाता पुलिस में एक पद है। वे यातायात प्रबंधन में सहयोग करते हैं। इस पद के लिए नियुक्त व्यक्ति मानदेय पाता है। घटना के बारे में बताया जाता है कि कथित पाकेटमार को एक बस के यात्रियों ने पकड़ा था जब वह रवींद्र सदन क्रासिंग के पास एक महिला का पर्स छीनने की कथित रूप से कोशिश कर रहा था। यात्रियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

    ‘सिविक वालंटियर’ से संपर्क किए जाने पर उसने बताया कि उसने पाकेटमार को घटनास्थल से भागने से रोकने के लिए उसे लात मारी थी।स्वयंसेवक ने दावा किया, ऐसा करने का मेरा इरादा नहीं था। वह भागने की कोशिश कर रहा था और मैंने उसे रोकने के लिए उसके सीने पर पैर रखा। मैं अपने किये के लिए शर्मिंदा हूं।