Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से ISIS के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, संदेहजनक दस्तावेज भी बरामद; PAK हैंडलर से था संपर्क

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 11:05 PM (IST)

    कोलकाता पुलिस ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आईएसआईएस के अलावा कई और संगठनों के लिए ये लोग इंटरनेट मीडिया के जरिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    हावड़ा से ISIS के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, संदेहजनक दस्तावेज भी बरामद

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की टीम ने हावड़ा में अभियान चलाकर आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात दोनों को द्वितीय हुगली सेतु के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने हावड़ा के अलग स्थानों पर स्थित उनके घरों में रात को ही तलाशी अभियान चलाया। वहां से लैपटाप, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व बड़ी संख्या में जेहादी कागजात जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों के नाम मोहम्मद सद्दाम और सईद हुसैन है। सद्दाम हावड़ा के टिकियापाड़ा इलाके का जबकि सईद शिवपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सद्दाम कोलकाता के आलिया विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमटेक) का छात्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं का ब्रेनवॉश करते थे आतंकी

    प्राथमिक जांच के बाद एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि दोनों कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े है। आरोप है कि आईएसआईएस के अलावा कई और संगठनों के लिए ये लोग इंटरनेट मीडिया के जरिए प्रचार करते थे और युवाओं का ब्रेनवॉश कर इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे। यहां तक कि पाकिस्तान और मध्य एशिया के कई देशों के हैंडलर के सीधे संपर्क में ये लोग थे।

    गिरफ्तारी के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एसटीएफ दोनों को कोलकाता लाकर पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनकी मंशा क्या थी और उनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 121, 121ए, 122 और 123 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को शनिवार को कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

    पेशाब कांड के बाद एयर इंडिया सतर्क, उड़ान के दौरान शराब परोसने की नीति की करेगा समीक्षा

    एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि दोनों कोलकाता के खिदिरपुर में एक गुप्त बैठक में शामिल होने जा रहे थे। एसटीएफ के अधिवक्ता ने अदालत में पेशी के दौरान दोनों पर देशविरोधी क्रियाकलापों में शामिल होने का आरोप लगाया। एसटीएफ का कहना है कि दोनों के मोबाइल व लैपटाप में कई संदेहजनक दस्तावेज व तस्वीरें मिली हैं, जो उनके आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की ओर इशारा करती हैं।

    देश विरोधी संदेश फैलाने का आरोप

    प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि दोनों आरोपित इंटरनेट मीडिया पर विभिन्न ग्रुपों में देश विरोधी गतिविधियों को भड़काने व कट्टरवाद को बढ़ावा देने से संबंधित संदेश शेयर करते थे। इसका उद्देश्य एक खास समुदाय के युवाओं का ब्रेनवॉश करना और उन्हें जिहादी गतिविधियों में शामिल करना था।

    कई आतंकियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

    गौरतलब है कि बंगाल के विभिन्न हिस्सों से जेएमबी, आईएसआईएस, अलकायदा समेत अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े कई आतंकियों की हाल के महीनों में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। दो और संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि आतंकियों के लिए बंगाल सबसे सुरक्षित जगह बन गया है क्योंकि यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। देशभर में हर आतंकी क्रियाकलाप के तार बंगाल से जुड़ रहे हैं।

    BSSC Protest: 'लाठीचार्ज तो होगा ही', पटना में छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर JDU MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल

    IND vs SL: सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरीज