Kolkata News: आयकर विभाग ने कोलकाता में 30 जगहों पर की छापामारी, टैक्स चोरी का है मामला
ये छापामारी मुख्यतया तीन निर्माण फर्मों से जुड़े विभिन्न कार्यालयों व जगहों पर की गई। सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने एल्गिन रोड पार्क सर्कस पार्क स्ट्रीट समेत कई जगहों पर छापेमारी की। कुल मिलाकर करीब 30 जगहों पर तलाशी ली गई।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : ईडी व सीबीआइ के बाद राज्य में एक और केंद्रीय एजेंसी सक्रिय हो गई है। इस बार आयकर विभाग भी इसमें शामिल हो गया है। गुरुवार सुबह से आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की। ये छापामारी मुख्यतया तीन निर्माण फर्मों से जुड़े विभिन्न कार्यालयों व जगहों पर की गई। सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने एल्गिन रोड, पार्क सर्कस, पार्क स्ट्रीट समेत कई जगहों पर छापेमारी की। कुल मिलाकर करीब 30 जगहों पर तलाशी ली गई।
टैक्स चोरी का है मामला
पूरे आपरेशन में लगभग 150 आयकर अधिकारियों ने भाग लिया। आज जिन पतों पर छापा मारा गया, वे मुख्य रूप से तीन निर्माण फर्मों सृजन समूह, पीसी समूह व विनायक के होने का दावा किया गया है। हालांकि आयकर विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस आधार पर तलाशी ली गई है। आयकर विभाग के सूत्रों ने दावा किया कि इन जगहों पर तीन निर्माण कंपनियों का मुख्यालय है।
हालांकि सूत्रों का दावा है कि आयकर के अधिकारियों ने तीन नामी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। उनके पास कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कथित तौर पर ये कंस्ट्रक्शन कंपनियां उसके जरिए फर्जी या डमी कंपनियां बनाने का सौदा करती थीं। वे कर चोरी के लिए कई अन्य तरीकों को भी अपनाती थीं। आरोप है कि इन कंपनियों ने विभिन्न परियोजनाओं में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है।
तृणमूल के दो नेताओं कि किया जा चुका है गिरफ्तार
दरअसल अभी ईडी और सीबीआइ राज्य में मवेशी व कोयला तस्करी और भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में सक्रिय हैं। राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और तृणमूल का बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशासन के करीबी कई अन्य नौकरशाह दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं। कुल मिलाकर सत्तारूढ़ दल ईडी और सीबीआइ की गतिविधियों से काफी दबाव में है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आयकर विभाग की इस गतिविधि का इन दोनों जांचों से कोई लेना-देना है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।