Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Murder Case: छात्रों के नवान्न मार्च पर पुलिस कार्रवाई को लेकर भड़की BJP, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग हुई तेज

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 11:55 PM (IST)

    मामले की जांच कर रही सीबीआई से भाजपा ने मांग की है कि सत्य को सामने लाने के लिए बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाए। ममता बनर्जी पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वह नवान्न मार्च निकाल रहे छात्रों पर तो लाठीचार्ज कराती हैं।

    Hero Image
    ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग (फोटो-जागरण)

    जागरण ब्यूरो,नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डाक्टर से दरिंदगी और हत्या के मामले को लेकर राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मामले की जांच कर रही सीबीआई से भाजपा ने मांग की है कि सत्य को सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वह नबन्ना मार्च निकाल रहे छात्रों पर तो लाठीचार्ज कराती हैं, जबकि लुंगीवाहिनी घुसपैठियों का धर्म देखकर उन्हें टीएमसी का सदस्य मान लिया जाता है और उनके सामने पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।

    'संविधान को तार-तार करने वाला'

    कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में मंगलवार को जब राज्य की पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ रही थी, तब दिल्ली में भाजपा तृणमूल सरकार पर बरस रही थी। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि नवन्ना में जो हो रहा है, वह चिंताजनक है। संविधान को तार-तार करने वाला है।

    'ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर दें त्याग-पत्र'

    उन्होंने कहा कि स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि यदि देश में कोई तानाशाह है, तो वह ममता बनर्जी हैं। आरजी कर मेडिकल कालेज में डाक्टर से दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या की गई, लेकिन बनर्जी ने स्पष्टता के साथ आरोपियों का पक्ष लेते हुए उन्हें संरक्षण दे रही हैं। ममता महिलाओं-बेटियों को सुरक्षा देने में विफल रहीं तो युवाओं ने यह बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि जिन आंखों में जघन्य अपराधियों के लिए प्यार है, वह डाक्टरों के लिए बदल जाती हैं। डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस खड़ी कर दी जाती है।

    भाजपा नेता ने ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर से त्याग-पत्र की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई को दोनों का पालीग्राफ टेस्ट कराना चाहिए ताकि सत्य को दबाया न जा सके।

    comedy show banner