Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप बांग्लादेश में नहीं हैं', कोलकाता मेट्रो में बांग्ला बोलने को लेकर भिड़ीं दो महिलाएं; वीडियो वायरल

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 09:05 PM (IST)

    Kolkata कोलकाता मेट्रो का एक वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं आपस में तीखी बहस करती हुई नजर आ रही हैं। पूरी लड़ाई हिंदी और बांग्ला बोलने को लेकर होती है। एक महिला यहां तक कह देती है कि यह भारत हैं बांग्लादेश नहीं जिस पर दूसरी महिला के साथ साथी यात्री भी भड़क जाते हैं। पढ़ें पूरा मामला।

    Hero Image
    पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। (Photo- Internet Media)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी बोलने को लेकर विवाद की घटनाएं नई नहीं है। ऐसा ही एक मामला अब पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सामने आया है, जहां दो महिलाएं हिंदी और बंगाली बोलने को लेकर आपस में भिड़ गईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिस पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा मामला कोलकाता मेट्रो का बताया जा रहा है, जहां एक महिला यात्री को दूसरी महिला से बंगाली बोलने को लेकर विवाद करते हुए देखा जा सकता है। महिला कहती है कि आप बंगाली में क्यों बात कर रही हैं, आप भारत में हैं हिंदी में बात कीजिए। उसने यहां तक कह दिया कि यह बांग्लादेश नहीं है। जिस पर साथी यात्रियों ने भी विरोध जताया।

    'आपको हिंदी सीखनी चाहिए'

    वीडियो में एक महिला कहते कहती है, 'आप भारत में हैं। पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है, आपको हिंदी सीखनी चाहिए। आप बंगाली में बात कर सकते हैं, लेकिन भारत में रहने के बावजूद हिंदी में नहीं?' इस पर बंगाली महिला ने अपनी मातृभाषा में जवाब देते हुए कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल में रहती हूं, अपनी मातृभूमि में, आपकी नहीं। आप मेरे राज्य में रहकर बंगाली में बात करने के लिए मेरा अपमान कैसे कर सकते हैं?'

    इससे बहस और बढ़ गई। गैर-बंगाली महिला ने इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा, 'मेट्रो आपकी नहीं है। पश्चिम बंगाल आपका नहीं है।' इस पर बंगाली यात्री ने पलटवार करते हुए कहा, 'मेट्रो मेरी है, पश्चिम बंगाल भी मेरा है। यहां मेट्रो पश्चिम बंगाल के करदाताओं के पैसे से बनी है, न कि आपके गृह राज्य के लोगों द्वारा चुकाए गए कर से।'

    बांग्लादेश का किया जिक्र

    ऐसे में बहस बढ़ती गई और गैर-बंगाली महिला बार-बार दूसरी यात्री को बंगाली बोलने पर ताने मारती रही। उसने कहा, 'आप भारतीय हैं, है न? फिर आपको हिंदी क्यों नहीं आती?' वहीं मामला तब और भी बढ़ गया, जब महिला ने बांग्लादेश का जिक्र कर दिया। उसने कहा, 'आप बांग्लादेश में नहीं हैं।' इस टिप्पणी ने अन्य यात्रियों को और भी नाराज़ कर दिया, कई यात्रियों ने क्षेत्र के प्रति उसके कथित अनादर के लिए उसका विरोध किया।

    एक यूजर ने टिप्पणी की, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि हम बंगाली अपने साथ हुए हर अपमान के प्रति बहुत डरपोक और सहनशील हैं। अगर यह घटना दक्षिण में हुई होती, तो उन्होंने उसे सही जगह दिखा दी होती। उसके अहंकार को धिक्कार है। यह केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि वह बंगाल में थी।'