Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Metro ने स्टेशन पर सुसाइड रोकने के लिए उठाया ये कदम, सभी प्लेटफॉर्म पर किए जाएंगे खास इंतजाम

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 04:43 PM (IST)

    देश में संचालित मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर सुसाइड से जुड़े मामले अक्सर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर सुसाइड के मामले को रोकने के लिए कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) भी कदम उठाने जा रही है। कोलकाता मेट्रो रेल ने सभी स्टेशनों पर आत्महत्या के प्रयास को रोकने के लिए स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (Automatic Platform Screen Doors) लगाने का फैसला किया है।

    Hero Image
    Kolkata Metro ने स्टेशन पर सुसाइड रोकने के लिए उठाया ये कदम (फाइल फोटो)

    कोलकाता, एजेंसी। देश में संचालित मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर सुसाइड से जुड़े मामले अक्सर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर सुसाइड के मामले को रोकने के लिए कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) भी कदम उठाने जा रही है। कोलकाता मेट्रो रेल ने सभी स्टेशनों पर आत्महत्या के प्रयास को रोकने के लिए स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (Automatic Platform Screen Doors) लगाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने लिया फैसला

    कोलकाता मेट्रो रेल (Kolkata Metro Rail) के अधिकारियों ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (Automatic Platform Screen Doors) लगाए जाएंगे। मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर को मेट्रो स्टेशन पर लगाए जाने के बाद आत्महत्या के मामलों पर अंकुश लगेगा।

    मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ऑटोमैटिक खुलेंगे डोर

    अधिकारी ने बताया कि जब मेट्रो प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगी तो दरवाजे ऑटोमैटिक ही खुल जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों के प्रवेश और निकास की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये दरवाजे खुद ही बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये फैसला इसलिए गया है, ताकि मेट्रो स्टेशन पर हो रहे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

    हादसों पर लगाया जा सकेगा अंकुश

    अधिकारी ने बताया इन दरवाजों के लगने से यात्रियों की सुरक्षा पर भी कोई खतरा नहीं रहेगा। बता दें कि इन दरवाजों को कोलकाता मेट्रो के सभी स्टेशनों पर लगाया जाएगा, जो देश की सबसे पुरानी मेट्रो रेल में से एक है।

    ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर पहले से लगे हुए हैं स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर

    बताते चलें कि कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर पहले ही से स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगे हुए हैं। ये मेट्रो लाइन मध्य कोलकाता में सियालदह को कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक से जोड़ती है। हालांकि, इस मेट्रो लाइन पर आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास से जुड़े एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।