जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के पैनल की रिपोर्ट में कोलकाता का जिक्र
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को आधा करने में निभाई है सकारात्मक भूमिका। सार्वजनिक परिवहन के 12 अलग-अलग माध्यम हैं जिनमें से प्रत्येक की अपनी प्रणाली संरचना है और ये शहर के एक करोड़ 40 लाख नागरिकों को आवागमन का साधन प्रदान करते हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। जलवायु परिवर्तन को कम करने पर संयुक्त राष्ट्र के पैनल की ताजा रिपोर्ट में भारतीय महानगरों में निजी के बजाय सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तवज्जो दिए जाने के संबंध में कोलकाता का जिक्र किया गया है। परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (आइपीसीसी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोलकाता में शहरी आवागमन प्रणाली संबंधी बदलाव सामाजिक-तकनीकी परिवर्तन के लिए संस्थागत एवं सामाजिक-सांस्कृतिक वाहकों और परस्पर नीति को दर्शाता है।
इसने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के 12 अलग-अलग माध्यम हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी प्रणाली संरचना है और ये शहर के एक करोड़ 40 लाख नागरिकों को आवागमन का साधन प्रदान करते हैं। आइपीसीसी की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि आवागमन से सार्वजनिक साधनों में कुछ लोगों की बैठने की व्यवस्था वाले रिक्शा से लेकर सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था वाली मेट्रो या उपनगरीय ट्रेन शामिल हैं।
आइपीसीसी की रिपोर्ट में 2016 की एक पत्रिका का हवाला देते हुए कहा गया है कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों ने कोलकाता महानगरीय क्षेत्र में जीडीपी के प्रति इकाई ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक दशक में आधा करने में सकारात्मक योगदान दिया है।
एनजेपी से कोलकाता के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
एनजेपी के रास्ते गुवाहाटी से कोलकाता तक ग्रीष्मकालीन दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय एनएफ रेलवे ने लिया है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुवाहाटी और कोलकाता के बीच एक द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन नौ अप्रैल से 29 मई 2022 तक चलेगी। बताया गया कि ट्रेन संख्या 02518 (गुवाहाटी-कोलकाता स्पेशल) नौ अप्रैल से 28 मई 2022 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी। ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन कुल 15 फेरों के लिए सेवा प्रदान करेगी और गोवालपारा, न्यू बंगाईगाव, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन और नवद्वीप धाम रेलवे स्टेशनों से होकर अगले दिन करीब 15:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।