Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने पत्नी को गिफ्ट किया 49 हजार का मोबाइल, जैसे ही चालू किया; पहुंच गई गुजरात पुलिस

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:42 PM (IST)

    कोलकाता में एक वकील द्वारा पत्नी को गिफ्ट में दिए गए 49 हजार रुपये के मोबाइल से साइबर अपराध होने का मामला सामने आया है। गुजरात पुलिस ने वकील के घर पहुंचकर बताया कि उनके मोबाइल से साइबर अपराध हुआ है। वकील का कहना है कि उन्होंने सील पैक मोबाइल खरीदा था और दुकानदार ने जीएसटी बिल भी दिया था।

    Hero Image
    पति ने पत्नी को दिया फोन तो आ घर गई पुलिस।(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। महानगर एक वकील के लिए अपनी पत्नी को गिफ्ट में 49 हजार रुपये का एक मोबाइल देना परेशानी का सबब बन गया। उनका कहना है कि पत्नी ने जैसे ही मोबाइल को चालू किया और उसमें सिम डाली, उसके कुछ ही दिन बाद ही गुजरात पुलिस उनके घर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि उक्त मोबाइल फोन से साइबर अपराध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल कोलकाता के मुचिपाड़ा के रहने वाले एक वकील ने अपनी पत्नी को गिफ्ट देने के लिए 49 हजार रुपये का एक फोन खरीदा था, लेकिन अब यह फोन साइबर अपराध की जांच के केंद्र गया है। इस मामले की जांच गुजरात और कोलकाता पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।

    जब मैं मोबाइल खरीदा था, वह पैकेट में सील पैक था: पति 

    कोलकाता पुलिस के मुताबिक, यह मोबाइल फोन इस साल फरवरी में महानगर के मिशन रो एक्सटेंशन के एक दुकान से 49 हजार रुपये में खरीदा गया था। खरीददार वकील का कहना है कि जब उसने मोबाइल खरीदा था, तब वह पूरी तरह से सील पैक था और दुकानदार ने मोबाइल खरीदने के दौरान उसे जीएसटी बिल भी दिया था।

    हालांकि, वकील की पत्नी ने जब उस मोबाइल का इस्तेमाल करना शुरू किया तो उसके कुछ ही दिनों के बाद गुजरात पुलिस उनके दरवाजे पर पहुंच गई। गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया कि इस मोबाइल से साइबर अपराध हुआ है।

    गुजरात पुलिस ने दिखाए सबूत

    सेंट्रल कोलकाता के दंपती जिन्हें यह लगता था कि उन्होंने एक नया मोबाइल खरीदा है, जब गुजरात की राजकोट पुलिस के अधिकारियों ने उन्हेंसबूत दिखाए और उनके मोबाइल के आइएमईआइ नंबर का मिलान एक साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए फोन से किया, तो दंपती के होश उड़ गए। वकील ने कहा कि हम तो पूरी तरह से हैरान हो गए, जब गुजरात पुलिस ने हमसे हमारे फोन के साइबर अपराध में इस्तेमाल होने की बात कही।

    इस मामले के सामने आने के बाद वकील दंपती ने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में दुकानदार पर यह आरोप लगाया है कि उसने उन्हें एक पुराने फोन को नया बनाकर उन्हें बेच दिया, जिसका इस्तेमाल पहले आपराधिक गतिविधियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा चुका है। पुलिस अब दुनकादर से भी पूछताछ शुरू की है।