Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कोविड के कारण स्थगित,आयोजन समिति के सदस्य भी संक्रमित

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 08:59 AM (IST)

    आयोजकों ने कहा था कि एक सप्ताह का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा और इसमें 180 फिल्मों के 200 शो होंगे। इस कार्यक्रम के तहत राज्य की राजधानी के 10 अलग-अलग सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना था

    Hero Image
    कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कोविड के कारण स्थगित

    राज्य ब्यूरो कोलकाता । बंगाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ), जो शुक्रवार से शुरू होने वाला था, अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। केआइएफएफ का आयोजन सात से 14 जनवरी के बीच होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के सूचना और संस्कृति विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा पर सावधानीपूर्वक विचार करते हुए सात-14 जनवरी से होने वाले 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। महोत्सव की अगली तिथि की सूचना यथासमय दी जाएगी।

    दूसरी ओर आयोजन समिति के कुछ सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यह घटनाक्रम केआइएफएफ के आयोजकों द्वारा आयोजन स्थलों की क्षमता 50 प्रतिशत सीमित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आया है।

    मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोजकों ने कहा था कि एक सप्ताह का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा और इसमें 180 फिल्मों के 200 शो होंगे। इस कार्यक्रम के तहत, राज्य की राजधानी के 10 अलग-अलग सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना था। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन होने वाले महोत्सव में इस वर्ष फिनलैंड को फोकस देश के रूप में रखा गया था। इसकी शुरूआत सत्यजीत रे की 1970 में आई फिल्म अरण्येर दिन रात्री से होनी थी।