Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: लेकटाउन हनुमान मंदिर से करोड़ों के अभूषणों की हुई थी चोरी, पुलिस ने सामान बरामद कर तीन को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:56 PM (IST)

    कोलकाता के लेकटाउन स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने लाखों रुपये के आभूषण बरामद कर लिए हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

    Hero Image
    कोलकाता लेकटाउन हनुमान मंदिर चोरी मामले में पुलिस ने बरामद किए आभूषण (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने कोलकाता के लेकटाउन स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर में हाल में हुई दुस्साहसिक चोरी की घटना के मामले में लाखों रुपये मूल्य के सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं। घटना के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम परन अली सरदार, बापी माझी और सोनाई दास है, जो कथित तौर पर लेकटाउन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल थे।

    एक संदिग्ध है फरार

    हालांकि एक संदिग्ध अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चोरी की घटना मंगलवार मध्यरात्रि में हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों के एक समूह को मंदिर परिसर में घुसते और आभूषणों को चुराते हुए देखा गया था।

    पुलिस के अनुसार, मंदिर में लगे सीसीटीवी संदिग्धों की पहचान करने में मददगार साबित हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो आरोपितों को कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ से और तीसरे को सोनारपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। तीनों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि बरामद आभूषण जल्द ही मंदिर को वापस कर दिया जाएगा।

    करोड़ों रुपये के सामानों की हुई थी चोरी

    मालूम हो कि मंगलवार देर रात चोरों ने मंदिर में घुसकर सोने-चांदी के मुकुट, आभूषण, पूजन सामग्री के बर्तन और दानपेटी से नकदी समेत करोड़ों रुपये के सामान लेकर फरार हो गए थे। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया था।

    CCTV में वारदात कैद

    सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई थी, जिसमें चार चोर नजर आये थे। इनमें से दो मंदिर के भीतर दाखिल हुए थे, जबकि दो बाहर निगरानी कर रहे थे। घटना के बाद गुरुवार को मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल विधाननगर के पुलिस आयुक्त (सीपी) मुकेश कुमार से मिलकर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की थी।

    एयरफोर्स वन vs पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन: कौन है 'रियल बीस्ट'? शाही महल से कम नहीं है रूसी राष्ट्रपति का प्लेन