Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में आधी रात को ढही पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत, मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:41 AM (IST)

    दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में सोमवार को एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत की खबर है जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है।

    Hero Image
    कोलकाता में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से हादसा। (फोटो, एएनआई)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के गार्डनरीच, मेटियाब्रुज इलाके में रविवार आधी रात के समय एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत की खबर है जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों का चल रहा इलाज

    घायलों का सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान शहना बेगम (47) व हसीना खातून (55) के तौर पर हुई है। मलबे में और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है।

    एनडीआरएफ के कर्मी मलबा हटाने में जुटे

    घटना कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 134 में रात करीब 12 बजे घटी। राहत व बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल (एनडीआरएफ) को भी बुलाया गया है। दमकल कर्मियों, पुलिस व राज्य के आपदा प्रबंधन दल से लेकर एनडीआरएफ के कर्मी मलबा हटाने के कार्य में जुटे हैं, ताकि अंदर कोई फंसा न रहे।

    मुस्लिम बहुल इलाके की घटना

    मुस्लिम बहुल इस इलाके की घनी बस्ती में निर्माणाधीन इमारत के आसपास कई झोपड़ीनुमा घर है। इमारत एक झोपड़ीनुमा घर के ऊपर गिरी। घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इमारत गिरने की सूचना पाकर आधी रात को ही कोलकाता के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम एवं दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे।

    स्थानीय लोगों ने इलाके में अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन की अप्रत्यक्ष मदद से इलाके में सारा अवैध निर्माण का काम चल रहा है। उनका आरोप है कि ढही हुई इमारत भी अवैध रूप से बनाई जा रही थी। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा इंद्रनील खां भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इमारत गिरने की इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

    ये भी पढ़ें: क्‍या 'दीदी' से दूर ही रहेगी दिल्‍ली? पिछले चुनाव में 34 और 22 सीटें जीतकर भी TMC नहीं बचा पाई राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा