Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Doctor Murder: 'चार शादियां, पोर्न देखने की लत,' कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड में आरोपी को लेकर हुए नए खुलासे

    बंगाल पुलिस ने आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय को लेकर कई खुलासे किए। पुलिस ने जानकारी दी कि अपराधी अश्लील वीडियो देखना का आदी था और उनके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। उसके मोबाइल फोन में मिले कंटेंट काफी क्रूर और हिंसक थे। आरोपी रॉय ने चार शादियां की। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वो पत्नियों के साथ भी हिंसा करता था।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 13 Aug 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    महिला डॉक्टर के साथ अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को लेकर पुलिस ने किए कई खुलासे।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    पीटीआई, कोलकाता। Bengal Doctor Murder। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देश में डॉक्टरों के अंदर आक्रोश है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की मांग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच पुलिस ने सोमवार को आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय को लेकर कई खुलासे किए। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी अश्लील वीडियो देखना का आदी था और उनके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने आगे बताया कि उसके मोबाइल फोन में मिले कंटेंट काफी क्रूर और हिंसक थे। 

    चार शादियां कर चुका है संजय रॉय

    आरोपी रॉय (33) ने चार बार शादियां की। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वो पत्नियों के साथ भी हिंसा करता था। रॉय के पड़ोसियों ने कहा कि उनकी पहली पत्नी बेहाला से थी, जबकि दूसरी पत्नी पार्क सर्कस से थी। एक पड़ोसी ने कहा,"उसने तीसरी बार बैरकपुर की एक लड़की से शादी की। लेकिन वह भी लंबे समय तक नहीं चली। फिर उसने शहर के अलीपुर इलाके की एक लड़की से शादी की।" उन्होंने कहा, रॉय के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आना आम बात है।

    पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसकी चौथी पत्नी, जो अलीपुर में एक पेट्रोल पंप पर काम करती थी, उसने भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, जो कानूनी अलगाव की अनुमति मिलने तक जारी रही।

    मुक्केबाज भी था संजय रॉय 

    पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है। पिछले कुछ सालों में वो पुलिस के संपर्क में आया। उसे  कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया और राज्य संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस चौकी पर तैनात किया गया।  अधिकारी ने कहा, "कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अस्पताल अधिकारियों के साथ उसने अपने संपर्क बनाए।

    अपराधी  संजय रॉय  की मां मालती रॉय ने दावा किया कि उनका बेटा  है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उसकी मां ने कहा कि मैं कुछ नहीं जानती, लेकिन मेरा बेटा निर्दोष है। मुझे लगता है कि उसे फंसाया गया है। पुलिस ने कहा कि रॉय पर बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें: Kolkata Doctor Murder: देशभर में आज OPD सेवाएं ठप, डॉक्टरों ने किया देशव्यापी हड़ताल का एलान