Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Doctor Murder Case: पोलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय ने उगला सच! CBI के सामने किए कई चौंकाने वाले दावे

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:14 AM (IST)

    Kolkata Doctor Murder Case ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में हर रोज नए सबूत सामने आ रहे हैं। अब सीबीआई ने आरोपी समेत कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है। दावा है कि आरोपी संजय रॉय ने लाई डिटेक्टर टेस्ट में बड़े खुलासे किए हैं। रॉय से सीबीआई ने जब सवाल किए तो वो घबरा गया और बहाने बनाने लगा था।

    Hero Image
    Kolkata Doctor Murder Case संजय रॉय ने खोले पर्दे।

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (Kolkata Doctor Murder Case) में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में हर रोज नए सबूत सामने आ रहे हैं। अब सीबीआई ने आरोपी समेत कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है। दावा है कि आरोपी संजय रॉय ने लाई डिटेक्टर टेस्ट में बड़े खुलासे किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोला संजय रॉय?

    आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही किया गया। ये आशंका जताई जा रही है कि संजय ने सीबीआई के जवाबों के कई गलत जवाब दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संजय रॉय ने पूछताछ में बताया कि जब वो घटनास्थल पहुंचा तो महिला ट्रेनी डॉक्टर की पहले ही मौत हो चुकी थी। 

    पहले ही हो चुकी थी डॉक्टर की मौत

    सीबीआई पूछताछ के दौरान आरोपी संजय रॉय ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर की मौत पहले ही हो चुकी थी और वो यह देखते ही अस्पताल परिसर से भाग गया। इससे पहले, आरोपी ने कोलकाता पुलिस के सामने रेप और मर्डर की बात कबूली थी। हालांकि, बाद में उसने कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है।

    CBI के सामने घबरा गया संजय

    टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, जब संजय रॉय से सीबीआई सवाल कर रही थी तो वो घबरा रहा था। जब उससे सबूतों को लेकर पूछताछ की गई तो वो बहाने बनाने लगा।

    बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने अपने कोलकाता कार्यालय में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, घटना के दौरान मौजूद चार डॉक्टर और एक सिविल वालंटियर का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया।