Kolkata Doctor Case: ममता के साथ दूसरी बैठक भी विफल, डॉक्टरों के साथ नर्सें भी उतरीं सड़क पर; पूर्व सैन्य अधिकारियों ने निकाला जुलूस
आरजी कर कांड को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ शनिवार को दूसरी बार भी बैठक नहीं हो पाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। उन्होंने अब अनुरोध नहीं मांग करेंगे का नया नारा देते हुए रविवार को महानगर में महारैली निकाली। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल व स्वास्थ्य भवन के सामने धरना जारी रखने की भी घोषणा की।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: आरजी कर कांड को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ शनिवार को दूसरी बार भी बैठक नहीं हो पाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। उन्होंने अब 'अनुरोध नहीं, मांग करेंगे का नया नारा देते हुए रविवार को महानगर में महारैली निकाली।
वहीं दूसरी तरफ हड़ताल व स्वास्थ्य भवन के सामने धरना जारी रखने की भी घोषणा की। जूनियर डॉक्टरों की महारैली शाम चार बजे साल्टलेक स्थित सेंट्रल पार्क के पास से शुरू हुई और स्वास्थ्य भवन की ओर बढ़ी। कोलकाता में शनिवार से ही मौसम खराब है। रविवार को भी बारिश हो रही थी, हालांकि इसकी परवाह किए बिना सैकड़ों जूनियर डॉक्टर महारैली में शामिल हुए। सीनियर डॉक्टरों ने भी इसमें भाग लिया।
हाथ में थीं 'वी वांट जस्टिस लिखीं तख्तियां
बड़ी संख्या में आम लोग भी बारिश में भींगते हुए इस महारैली का हिस्सा बने। किसी ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था तो किसी के हाथ में 'वी वांट जस्टिस लिखीं तख्तियां थीं। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि कि वे बिना किसी शर्त के मुख्यमंत्री के साथ उनके घर पर बातचीत के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन उन्हें बेहद बुरे तरीके से वापस जाने को कह दिया गया।
पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी निकाला जुलूस
आरजी कर कांड के विरोध में रविवार को पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी जादवपुर से गरियाहाट तक जुलूस निकाला। इनमें सेवानिवृत्त मेजर, ब्रिगेडियर व कर्नल शामिल हुए। वे सभी पुरुलिया सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र हैं।
नर्सें भी उतरीं सड़कों पर
डॉक्टरों के बाद नर्सें भी सड़क पर उतर गई हैं। उन्होंने करुणामयी से स्वास्थ्य भवन तक जुलूस निकाला। दूसरी तरफ कोलकाता के विभिन्न स्कूलों के पूर्व छात्र-छात्राओं की ओर से भी धर्मतल्ला से श्यामबाजार तक जुलूस निकाला गया। इसमें हेयर स्कूल, हिंदू स्कूल, मित्रा इंस्टीट्यूशन समेत 30 स्कूलों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।