Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Doctor Case: CBI जांच से संतुष्ट नहीं डॉक्टर्स,रखी 10 सूत्री मांग; राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

    Updated: Mon, 14 Oct 2024 09:32 PM (IST)

    आरजी कर कांड में सीबीआई की चार्जशीट से जूनियर डॉक्टर्स संतुष्ट नहीं है। इस बीच धर्मतल्ला इलाके में जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन सोमवार को 10वें दिन भी जारी रहा। दो और डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ गई है। उनमें से एक पुलस्थ आचार्य को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है।

    Hero Image
    आरजी कर कांड में सीबीआई की जांच जारी। (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आरजी कर कांड में सीबीआई की चार्जशीट से असंतुष्ट जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को राजभवन तक मार्च किया। उसके बाद उनके 11 सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जूनियर डॉक्टरों ने राज्यपाल से मामले में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल

    गौरतलब है कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में अस्पताल में ड्यूटी करने वाले सिविक वालंटियर संजय राय को मुख्य आरोपित बताया है, जबकि जूनियर डॉक्टरों का मानना है कि एक व्यक्ति अकेले इतनी नृशंस वारदात को अंजाम नहीं दे सकता। वहीं, सोमवार को स्वास्थ्य भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ज्वाइंट प्लेटफार्म ऑफ डॉक्टर्स समेत आठ संगठनों की बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ हुई बैठक विफल रही।

    पश्चिम बंगाल में फिर होगा विरोध प्रदर्शन

    • बैठक से निकलकर डॉक्टरों ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों की ओर से जो 10-सूत्री मांगें रखी गई हैं, उन्हें पूरा करने को राज्य सरकार की ओर से न तो कोई लिखित आश्वासन दिया गया है और न ही कोई सकारात्मक रवैया दिख रहा है।
    • डॉक्टरों ने बैठक में राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम की अनुपस्थिति पर भी प्रश्न उठाया। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि मंगलवार को कोलकाता दुर्गापूजा कार्निवल के समय वे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
    • इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्य सचिव को विरोध प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया है। वहीं मुख्य सचिव ने दावा किया कि जूनियर डॉक्टरों की 10 में से सात मांगों को पूरा कर दिया गया है। बाकी तीन मांगों पर परिस्थितियों के अनुसार विचार किया जाएगा।

    बंगाल के सचिव का जूनियर डॉक्टरों से अनशन खत्म करने का अनुरोध

    मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा, सरकार आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनसे अनशन खत्म करने का अनुरोध करती है। 10 में से उनकी 7 मांगों को पूरा कर दिया गया है। बाकी तीन मांगों पर भी विचार किया जा रहा है।

    जूनियर डॉक्टरों और सचिव की बैठक में नहीं निकला कोई समाधान

    बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन पर बैठने के बाद मुख्य सचिव व डॉक्टरों के बीच यह दूसरी बैठक थी, जिसमें कोई समाधान सूत्र नहीं निकल पाया है। इस बीच डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर धर्मतल्ला इलाके में जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन सोमवार को 10वें दिन भी जारी रहा।

    यह भी पढ़ें: Bengal: 'सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों का सामूहिक इस्तीफा वैध नहीं', बंगाल सरकार ने कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner