Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में दुकान खोलने को लेकर भिड़े दो समुदाय, पुलिस की गाड़ियां तोड़ीं; घरों में लगाई आग

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:31 PM (IST)

    कोलकाता के दक्षिण 24 परगना में दुकान खोलने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। रवींद्रनगर के अखरा संतोषपुर इलाके में हुई इस घटना में पुलिस पर पथराव किया गया गाड़ियां तोड़ी गईं और बाइकों को आग लगा दी गई। कई घर और दुकानें भी जलाई गईं जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

    Hero Image
    झड़प के दौरान थाने के सामने पुलिस की गाड़ियां तोड़ी गई (फोटो: एएनआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के रवींद्रनगर के अखरा संतोषपुर इलाके में बुधवार को दुकान खोलने को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

    इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। थाने के सामने पुलिस की गाड़ियां तोड़ी गई। कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया। कई घरों व दुकानों में आग लगा दी गई। इस घटना कई पुलिसकर्मी घायल हुए। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस बल की हुई तैनाती

    झड़प के दौरान सीसीटीवी को तोड़ दिया गया। छत से ईंटें फेंकी गईं। मंदिर के बाहर लगे तुलसी चौरे को तोड़ा गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

    नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सुवेंदु अधिकारी सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: 'हमें कुछ करना होगा, बंगाल की साख कम हो रही है...', बढ़ती हिंसा और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर बोले राज्यपाल