Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: बबीता सरकार की नौकरी पर भी मंडरा रहे खतरे के बादल, हाई कोर्ट ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 11:14 AM (IST)

    शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की लड़ाई कोर्ट में लडक़र नौकरी हासिल करने वाली बबीता सरकार की भी नौकरी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। उनके सर्टिफिकेट में धांधली की बात उजागर होने के बाद गुरुवार को इस संबंध में कोर्ट में सुनवाई हुई।

    Hero Image
    सर्टिफिकेट में धांधली की बात उजागर होने के बाद गुरुवार को इस संबंध में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की लड़ाई कोर्ट में लडक़र नौकरी हासिल करने वाली बबीता सरकार की भी नौकरी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। उनके सर्टिफिकेट में धांधली की बात उजागर होने के बाद गुरुवार को इस संबंध में कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने इस संबंध में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि अंकिता से वापस मिले रुपये जो आपको दिए गए हैं उसे एक जगह स्थिर रखिएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी की गैरकानूनी नौकरी को रद्द कर उनकी जगह बबीता सरकार को नियुक्त किया गया था। हाल ही में बबीता का एकेडमिक सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें जो नंबर मिले थे वह एसएससी को दिए गए नंबर के मुकाबले कम थे। ऐसे में उनका एकेडमिक स्कोर कम है और कायदे से उन्हें भी नौकरी पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

    कोर्ट ने दस्तावेजों की जांच के दिए आदेश

    अनामिका राय नाम की एक अन्य परीक्षार्थी ने भी कोर्ट में याचिका लगाकर बबीता की नौकरी उन्हें देने की मांग की है और दावा किया है कि उनका नंबर बबीता से अधिक है। इसी मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने दस्तावेजों की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि अभी फैसला नहीं सुनाया है लेकिन महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि अंकिता से जो रुपये आपको मिले हैं बबीता जी उसे स्थिर रखिएगा।

    दरअसल अंकिता अधिकारी ने 27 महीने तक शिक्षक के तौर पर नौकरी की थी। इसके एवज में उन्हें जो भी वेतन मिला था उसे उन्होंने कोर्ट में जमा कराया है। इन रुपयों को बबीता को दिया गया है। अब कोर्ट ने उस रुपये को भी स्थिर रखने को कहा है जिसके महत्वपूर्ण मायने निकाले जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner