Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणी एक्सप्रेस का होगा कायाकल्प,बनेगा फोर लेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jan 2018 02:59 AM (IST)

    -मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग हुआ तत्पर - बेलघरिया-कल्याणी के संयुक्त स्थल पर बनेग

    कल्याणी एक्सप्रेस का होगा कायाकल्प,बनेगा फोर लेन

    -मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग हुआ तत्पर

    - बेलघरिया-कल्याणी के संयुक्त स्थल पर बनेगा फ्लाई-ओवर

    - परियोजना के लिए सरकार ने मंजूर किए 1600 करोड़

    जागरण संवाददाता,कोलकाता: कल्याणी एक्सप्रेस-वे का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। एक्सप्रेसव-वे को फोर लेन में तब्दील किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग इस बाबत तत्पर हुआ है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे को जल्द ही फोर लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही कल्याणी-बेलघरिया संयुक्त स्थल पर एक फ्लाई-ओवर का भी निर्माण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 1600 करोड़ की मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि उक्त एक्सप्रेस-वे की देखरेख केएमडीए करता है। उक्त एक्सप्रेस-वे का हाल ही में निर्माण कराया गया था, जिसकी गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक पहुंचने के बाद उक्त निर्णय लिया गया है। इधर सीएम से परियोजना को मिली हरी झंडी के बाद संबद्ध विभाग ने तत्परता दिखानी शुरू कर दी है।

    मिली जानकारी के अनुसार कल्याणी से लेकर बिराटी तक 82 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे का हिस्सा फोर लेन में तब्दील होगा। विभाग की इस परियोजना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ने भी अनुमोदन प्रदान कर दिया है। राज्य सरकार ने निर्माण के लिए 1600 करोड़ रुपये आवंटित किए है।

    उल्लेखनीय है कि कल्याणी एक्सप्रेस-वे के समीपवर्ती इलाके में कई नई व बड़ी परियोजनाएं स्थापित होने की संभावना है। इसे देखते हुए कल्याणी एक्सप्रेस-वे को नए सिरे से विकसित करने की कोशिशें तेज की गई हैं।