Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमने नहीं सोचा था कि CBI...' कोलकाता में फिर सड़कों पर उतरे जूनियर डॉक्टर; सीबीआई कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:10 PM (IST)

    Kolkata RG Kar Case कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत दिए जाने के बाद पूरे मामले को लेकर एक बार फिर चिंगारी भड़क गई है। शनिवार को जूनियर डॉक्टरों और नर्सों ने सीबीआई कार्यालय का घेराव करते हुए नारे लगाए और राज्य सरकार एवं पुलिस के साथ मिलकर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    डॉक्टरों ने कोलकाता में सीबीआई कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। (Photo- ANI)

    एएनआई, कोलकाता। कोलकाता में शनिवार को जूनियर डॉक्टर, नर्स और अन्य लोगों ने सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को दी गई जमानत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने संदीप घोष को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि दोषियों को बचाने के लिए राज्य सरकार, पुलिस और सीबीआई के बीच सांठगांठ है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा, 'कल हमें चौंकाने वाली खबर मिली कि आरजी कर बलात्कार और हत्या की घटना के दोषियों को जमानत दे दी गई है। हमने नहीं सोचा था कि सीबीआई पूरी तरह विफल हो जाएगी। हम जानते हैं कि पूरे मामले को दबाने और दोषियों को बचाने के लिए राज्य सरकार, राज्य पुलिस और सीबीआई के बीच सांठगांठ है। हम सीबीआई से यह पूछने के लिए सड़कों पर हैं कि वे आरोपपत्र क्यों पेश करने में विफल रहे।'

    चार्जशीट दाखिल न होने पर मिली जमानत

    गौरतलब है कि गिरफ्तारी की तारीख से 90 दिनों के भीतर संदीप घोष और अभिजीत मंडल के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने में सीबीआई की विफलता के कारण जमानत दी गई थी। शुक्रवार को कोलकाता की एक विशेष अदालत ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व एसएचओ अभिजीत मोंडल को डिफ़ॉल्ट जमानत दी थी।

    दोनों पर जांच को गुमराह करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर समय पर चार्जशीट दाखिल करने में केंद्रीय एजेंसी की विफलता के कारण नाराज पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने शनिवार को दिन भर के विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, जो मुख्य रूप से इस घटनाक्रम को लेकर सीबीआई को निशाना बनाएंगे।