Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jobs in Railway: रेलवे 14,000 युवाओं की करेगा नियुक्ति, अप्रैल तक भारतीय रेल में मिलेगी दो लाख युवाओं को नौकरी

    By Jagran NewsEdited By: Sumita Jaiswal
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 02:22 PM (IST)

    मेगा भर्ती अभियान (रोजगार मेले) के तहत पूर्व रेलवे अप्रैल 2023 तक 14000 युवाओं की नियुक्ति करेगा। इनमें करीब चार हजार ग्रुप सी स्टाफ जबकि 10000 ग्रुप डी स्टाफ की भर्ती की जाएगी। पीएम मोदी के निर्देश पर भारतीय रेल में दो लाख युवाओं को जॉब मिलेगा।

    Hero Image
    मेगा भर्ती अभियान के तहत भारतीय रेल में होगी भर्ती। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा हाल में विभिन्न सरकारी विभागों में शुरू किए गए मेगा भर्ती अभियान (रोजगार मेले) के तहत पूर्व रेलवे अप्रैल, 2023 तक 14,000 युवाओं की नियुक्ति करेगा। इनमें करीब चार हजार ग्रुप सी स्टाफ जबकि 10,000 ग्रुप डी स्टाफ की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अरुण अरोड़ा ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि अप्रैल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में मिल जाएगी नियुक्ति पत्र

    उन्होंने बताया कि ग्रुप सी में 2000 लोको पायलट, 300 गार्ड, 300 स्टेशन मास्टर, 800 आफिस क्लर्क (मिनिस्ट्रियल), 600 कमर्शियल क्लर्क तथा 250 अकाउंट क्लर्क की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा 10,000 ग्रुप डी स्टाफ की भर्ती होगी, जिनमें ट्रैक मैन, ट्रैफिक पोर्टर, खलासी और प्वाइंट मैन शामिल हैं। जीएम ने बताया कि नई भर्ती के लिए लिखित व शारीरिक मापदंड परीक्षा की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च 2023 तक रिजल्ट आ जाएगा और अप्रैल में सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइन करा दिया जाएगा।

    अप्रैल तक भारतीय रेलवे में दो लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

    अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के निर्देश पर देश में रोजगार मेला चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भारतीय रेलवे के 17 जोनों में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इनमें पूर्व रेलवे ने रोजगार मेला के जरिए अपने विभिन्न विभागों में 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल तक भारतीय रेलवे करीब दो लाख युवाओं को नौकरी प्रदान करेगा। 

    आठवीं पास कैटेगरी में भी पढ़े-लिखे युवा कर रहे आवेदन

    जीएम ने इस दौरान बताया कि आज आठवीं पास कैटेगरी में भी काफी पढ़े लिखे युवा यानी स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक और एमटेक के डिग्री होल्डर नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उच्च शिक्षित और हाई स्कील वाले युवाओं की सोच भी ऊंची होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे युवाओं को रेलवे में अवसर मिलेगा और उनकी भर्ती से रेलवे को लाभ मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner