Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीरभूम से JMB के दो आतंकी गिरफ्तार, युवाओं का ब्रेनवाश कर देश के खिलाफ काम के लिए उकसाने का आरोप

    Updated: Fri, 09 May 2025 05:28 PM (IST)

    बीरभूम जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अजमल हुसैन और साहेब अली खान नामक ये आतंकी युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें देश के खिलाफ भड़का रहे थे। उन पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और देश की संप्रभुता को कमजोर करने का आरोप है। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है और जेएमबी के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    युवाओं को बरगलाने के आरोप में दो आतंकी गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आतंकवाद को लेकर भारत-पाकिस्तान में संघर्ष के बीच बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बुधवार को ही बीरभूम जिले के एक गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद राज्य पुलिस की विशेष कार्य बल(एसटीएफ) ने गुरुवार की रात को बीरभूम के नलहाटी और मुराई में छापेमारी कर बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार आतंकियों पर मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर भारत विरोधी गतिविधियं चलाने के लिए भड़काने का आरोप है। शुक्रवार को एसटीएफ ने दोनों को रामपुरहाट अदालत में पेश किया और 14 दिन की रिमांड मांगी। गिरफ्तार जेएमबी सदस्य का नाम अजमल हुसैन(28) और साहेब अली खान (28 वर्ष) है। दोनों बीरभूम जिले के नलहाटी और मुरारोई का रहने वाला है।

    देश विरोध ताकतों के संपर्क में था

    जेएमबी माड्यूल के यह दोनों सदस्य अपना पूरा काम बड़े ही शातिर तरीके से कर रहा था। इन लोगों ने देश की संप्रभुता को कमजोर करने के लिए विशिष्ट स्थानों और प्रमुख व्यक्तियों पर हमले की भी योजना बना रहा था। अपने षड्यंत्र को क्रियान्वित करने के लिए मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर उसे आतंकी नेटवर्क से जोड़ रहा था।

    एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, अजमल बांग्लादेश भी गया था। वह वहां जिहादी गतिविधियों में शामिल हुआ था। इतना ही नहीं, वह और उसका साथी विस्फोटक बनाने और आग्नेयास्त्र हासिल करने की कोशिश में था। इन लोगों का उद्देश्य 'गजवातुल हिंद' स्थापित करना है।

    एसटीएफ के अधिकारी इंद्रजीत बसु ने कहा कि अजमल और साहेब देश के बाहर राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ नियमित संपर्क में था। ऐसी खबरें हैं कि वे उनके साथ रुपये का भी लेन-देन में भी शामिल था। जांचकर्ता जेएमबी अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश में हैं।

    गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही बीरभूम के नलहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इन जेएमबी आतंकियों का उस विस्फोटक भंडार से कोई संबंध तो नहीं है।