Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diamond Harbor: अभिषेक बनर्जी को चुनौती दे सकते हैं आइएसएफ के नौशाद सिद्दीकी, बोले- मैं लड़ने के लिए 100 फीसद तैयार

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    बंगाल की हाई प्रोफाइल डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के विरुद्ध इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ)अपने एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी को उतार सकती है। दूसरी तरफ माकपा ने नौशाद का समर्थन करने की बात कही है। माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा-नौशाद अगर डायमंड हार्बर सीट पर लड़ेंगे तो आइएसएफ की पुरानी साझेदार होने के नाते हम उनका समर्थन करेंगे।

    Hero Image
    तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की हाई प्रोफाइल डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के विरुद्ध इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) अपने एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी को उतार सकती है। नौशाद ने रविवार को खुद भी वहां से लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं डायमंड हार्बर सीट पर लड़ने के लिए 100 प्रतिशत तैयार हूं। उम्मीद है कि मेरी पार्टी सोमवार को इसकी मंजूरी दे देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ माकपा ने नौशाद का समर्थन करने की बात कही है। माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा,

    नौशाद अगर डायमंड हार्बर सीट पर लड़ेंगे तो आइएसएफ की पुरानी साझेदार होने के नाते हम उनका समर्थन करेंगे और वहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, लेकिन अगर नौशाद वहां से नहीं लड़ते हैं तो उस सूरत में हम अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे। हमारा प्रत्याशी तैयार है।

    मालूम हो कि आइएसएफ ने पिछला विधानसभा चुनाव माकपा की अगुआई वाले वाममोर्चा के साथ मिलकर लड़ा था। उस चुनाव में नौशाद ने भांगड़ सीट पर जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ अभिषेक डायमंड हार्बर से दो बार के सांसद हैं।

    कांग्रेस से गठबंधन को लेकर माकपा ने की जरुरी बैठक

    सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बंगाल माकपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार रात जरुरी बैठक की। बैठक वर्चुअली की गई, जिसमें माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम, वरिष्ठ पार्टी नेता सुजन चक्रवर्ती व अन्य शामिल हुए।

    कुणाल घोष का जस्टिस गांगुली से चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध

    तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा में शामिल हुए कलकत्ता हाइ कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गांगुली से चुनाव नहीं लडऩे का अनुरोध किया है। उन्होंने तमलुक में एक सभा में कहा-आप (जस्टिस गांगुली) जिस सुवेंदु अधिकारी का हाथ पकड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, चुनाव में खड़े होने पर वही आपको जीतने नहीं देंगे। भाजपा के किसी भी नेता को वह बंगाल में स्थापित होने नहीं देंगे।

    यह भी पढ़ें- Kolkata News: संदेशखाली में फिर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, तीन टीएमसी नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की हुई मांग