Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरहद के पार वाला प्यार: फेसबुक पर लड़की से दोस्‍ती, मेघालय घूमने का प्लान; शादी करने गया तो हो गया ये कांड

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:24 PM (IST)

    फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक भारतीय युवक आर्यन बांग्लादेशी युवती से शादी करने के लिए अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया। बांग्लादेश पुलिस ने उसे युवती के घर से गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन की मां ने अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है यह दावा करते हुए कि उन्हें बेटे के बांग्लादेश जाने की जानकारी नहीं थी।

    Hero Image
    फेसबुक पर बांग्लादेशी युवती से हुई दोस्ती, सीमा पार कर शादी करने पहुंचा भारतीय युवक गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। फेसबुक पर दोस्ती के बाद अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेशी युवती से शादी करने पहुंचे एक भारतीय युवक को बांग्लादेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक का नाम आर्यन है। वह बंगाल के सीमावर्ती मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर इलाके का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के हाथीबंधा थाने की पुलिस ने रविवार रात आर्यन को युवती के घर से गिरफ्तार किया। इधर, मीडिया के माध्यम से आर्यन की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां आयशा मिर्जा ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के बहरमपुर पुलिस से संपर्क कर बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई।

    मेघालय  घूमने की कहकर घर से गया था युवक 

    मां ने कहा, ''मैंने अपने बेटे से आखिरी बार 29 जून को बात की थी। आर्यन ने वॉयस मैसेज में कहा था कि वह मेघालय घूमने गया है। बाद में मुझे पता चला कि मेरे बेटे को बांग्लादेशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की खबर आने के बाद हमें पता चला कि मेरे बेटे की इंटरनेट मीडिया पर एक बांग्लादेशी लड़की से दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।'

    मां ने दावा किया कि लड़के ने बांग्लादेश जाने से पहले हमें कुछ नहीं बताया था।

    पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आर्यन 27 जून की शाम को दोस्तों के साथ मेघालय घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अवैध रूप से बांग्लादेश पहुंच गया।

    सूत्रों के अनुसार, आर्यन की फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेशी युवती से दोस्ती हुई थी। वहीं से दोनों में नजदीकियां बढ़ी। युवती के पड़ोसियों के अनुसार, गांव में अनजान युवक को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हाथी बंधा पुलिस ने रविवार रात लड़की के घर से आर्यन को गिरफ्तार कर लिया।