भारतीय कोस्टगार्ड ने समुद्री सीमा में घुसे बांग्लादेशी ट्रॉलर को रोका, 29 गिरफ्तार
भारतीय कोस्टगार्ड ने बंगाल की खाड़ी में गश्त के दौरान एक बांग्लादेशी ट्रॉलर को रोका, जो भारतीय समुद्री सीमा में संदिग्ध रूप से प्रवेश कर रहा था। 'एफबी आमिना गनी' नामक ट्रॉलर पर सवार 29 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। सभी मछुआरों को पुलिस को सौंप दिया गया है और उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है। कोस्टगार्ड और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

29 बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में ले लिया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में गश्त के दौरान भारतीय कोस्टगार्ड ने भारत की समुद्री सीमा में संदिग्ध तरीके से प्रवेश कर रहे एक बांग्लादेशी ट्रॉलर को रोक लिया। एफबी आमिना गनी नाम के इस ट्रॉलर पर मौजूद 29 बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई, जब कुछ ही दिनों पहले बांग्लादेश कोस्टगार्ड ने समुद्री सीमा उल्लंघन के आरोप में भारत के 17 मछुआरों को गिरफ्तार किया था, जो अभी भी वहां की जेल में बंद हैं।
कोस्टगार्ड की टीम ने पकड़ा
जानकारी के मुताबिक एफबी आमिना गनी नाम के इस ट्रालर को कोस्टगार्ड के जहाज ने चेतावनी देने के बाद भी आगे बढ़ते देखा। इसके बाद कोस्टगार्ड की टीम ने ट्रालर को पकड़ लिया तथा उसे फ्रेजरगंज तट तक लाया, जहां सुंदरबन पुलिस जिले के सागर एसडीपीओ भी मौजूद थे। यहां सभी 29 मछुआरों को औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद फ्रेजरगंज कोस्टल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों ने दावा किया है कि वे बांग्लादेश के काक्सबाजार इलाके के निवासी हैं। हालांकि उनकी पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया जारी है। कोस्टगार्ड और पुलिस जांच कर रही है कि यह ट्रालर गलती से भारतीय जल सीमा में आया था या इसके पीछे कोई अन्य उद्देश्य था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।