Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Maldives Row: मालदीव का भारत के बजाय चीन को प्राथमिकता देना चिंता का विषय, अधीर रंजन चौधरी ने कही बड़ी बातें

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 07:51 PM (IST)

    बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि मालदीव भारत के बजाय चीन को प्राथमिकता दे रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मालदीव ने हमेशा चीन के मुकाबले भारत को प्राथमिकता दी है लेकिन अब वह चीन को चुन रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। मालदीव के साथ हमारे दशकों पुराने रिश्ते में दरारें आ रही हैं।

    Hero Image
    मालदीव का भारत के बजाय चीन को प्राथमिकता देना चिंता का विषय: अधीर रंजन चौधरी। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि मालदीव भारत के बजाय चीन को प्राथमिकता दे रहा है, जो चिंता का विषय है। मालूम हो कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सोमवार से चीन के पांच दिवसीय सरकारी दौरे पर हैं। इस दौरान वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशकों पुराने रिश्ते में आ रही दरारेंः चौधरी

    मालदीव ने हमेशा चीन के मुकाबले भारत को प्राथमिकता दी है, लेकिन अब वह चीन को चुन रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। मालदीव के साथ हमारे दशकों पुराने रिश्ते में दरारें आ रही हैं। व्यापक द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए हाल के समय तक मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पहले भारत का दौरा करते थे। यह भी चिंता का विषय है कि चीन मालदीव में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है।- अधीर रंजन चौधरी

    यह भी पढ़ेंः India-Maldives Row: भारत विरोधी बयान के बाद चौतरफा फंसे मालदीव के तीनों मंत्री, देश-विदेश में होने लगी निंदा

    लक्षद्वीप दौरे पर गए थे पीएम मोदी

    उल्लेखनीय है कि गत चार जनवरी को पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे के अनुभव को एक्स पर साझा किया था। इसमें लिखा था कि जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए। उन्होंने लक्षद्वीप को पर्यटन का बेहतर विकल्प बताया था, हालांकि उन्होंने मालदीव का नाम नहीं लिया था। इसके बाद मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी की आलोचना की थी, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः India-Maldives Row: विवाद के बीच भारतीय और मालदीव राजदूतों की बैठक पर लगी अटकलें, एक पोस्ट ने लगाया विराम