I.N.D.I.A गठबंधन में नहीं थम रही अंदरूनी लड़ाई, अब अधीर का ममता पर तंज, बोले- ये क्या समझेंगी लोगों का दर्द
Adhir Ranjan Attack Mamta banerjee कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। अधीर ने कहा कि ममता मैड्रिड में तीन लाख रुपये प्रतिदिन कीमत वाले होटल में रुक रही हैं और जनता यहां डेंगू से पीढ़ित है। अधीर ने कहा कि ममता को बताना चाहिए कि इस लग्जरी ट्रिप पर उन्होंने कितने रुपये खर्च किए हैं? वे अपने साथ कौन से इंडस्ट्रियलिस्ट को ले गई थीं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Adhir Ranjan Attack Mamta banerjee I.N.D.I.A गठबंधन में अंदरूनी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष व लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे को लेकर तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि ममता स्पेन जा सकती हैं, लेकिन लोगों की पेन (दर्द) नहीं समझ सकती हैं।
डेंगू के बढ़ते मामलों पर ममता को घेरा
अधीर ने कहा कि राज्य में डेंगू फैल रहा है। हमने पहले ही ममता सरकार को आगाह किया था कि अगस्त-सितंबर में राज्य में डेंगू के मामले बढ़ते हैं, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। अधीर रंजन ने ये बातें मुर्शिदाबाद में मीडिया से कहीं।
स्पेन के लग्जरी होटल में ठहरने पर उठाए सवाल
अधीर ने ममता पर स्पेन के लग्जरी होटल में ठहरने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बहा कि हमने सुना है मुख्यमंत्री सैलरी नहीं लेती हैं। वे अपनी किताबों और पेंटिंग्स की बिक्री से अपना खर्चा उठाती हैं। तब वह मैड्रिड में तीन लाख रुपये प्रतिदिन कीमत वाले होटल में कैसे रुकीं?
अधीर ने कहा कि ममता को बताना चाहिए कि इस लग्जरी ट्रिप पर उन्होंने कितने रुपये खर्च किए हैं? वे अपने साथ कौन से इंडस्ट्रियलिस्ट को ले गई थीं। उन्हें लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कर देना चाहिए। हम जानना चाहते हैं कि स्पेन की कौन सी कंपनियां बंगाल में निवेश करना चाहती हैं।
मोदी गुलेर ट्रेन चला रहे हैंः अधीर
वंदे भारत ट्रेन को लेकर अधीर ने कहा कि मोदी ने बुलेट ट्रेन का वादा किया था, लेकिन वे गुलेर ट्रेन चला रहे हैं। वंदे भारत अपनी असल रफ्तार पर नहीं दौड़ती हैं और उनका किराया सामान्य ट्रेनों से कहीं गुना ज्यादा है।
शांतिनिकेतन को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल होने पर अधीर ने कहा कि शांतिनिकेतन को किसी सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं है। वह अपने दम पर अपना मुकाम बनाए हुए है।
अधीर ने कहा कि पहले ये देखना चाहिए कि शांतिनिकेतन में पढ़ाई का वैसा माहौल बचा है या नहीं, जैसा रवींद्रनाथ टैगोर चाहते थे। वहां रोजाना आरएसएश और तृणमूल कांग्रेस की विचारधाराओं के बीच लड़ाई होती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि वहां वामपंथी विचारधारा को लेकर क्या होता है।
मुर्शिदाबाद के कीरीतेश्वरी गांव को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का दर्जा मिलने पर अधीर ने कहा कि उस गांव में एक प्राचीन मंदिर के अलावा और कुछ नहीं है। वहां पर मंदिर की राजनीति की जाती है, उन्हें करने दीजिए। मैं चाहता हूं कि मुर्शिदाबाद में नवाबों के समय के आर्किटेक्चर को सुरक्षित रखा जाए। इस संबंध में मैंने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिलकर एक पत्र सौंपा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।