कोलकाता: आम के लिए भाई ही बना भाई का हत्यारा, सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट
कोलकाता से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर राजारहाट न्यूटाउन इलाके में पेड़ से आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद परिवार को लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। महानगर के राजारहाट न्यूटाउन इलाके में पेड़ से आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक का नाम सुशांत राय बताया गया है।
कहा जा रहा है कि सुशांत ने शनिवार सुबह अपने बड़े भाई प्रशांत राय के पेड़ से आम तोड़े, जिससे विवाद शुरू हो गया। गुस्साए प्रशांत ने अपने छोटे भाई के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
परिवार ने नहीं दर्ज कराई कोई शिकायत
परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टेक्नो सिटी थाना पुलिस ने घटना की सूचना पर पहुंचकर आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।