Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rainfall Alert: बंगाल में इस दिन से फिर होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; मछुआरों को भी दी चेतावनी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 21 May 2024 06:06 PM (IST)

    मौसम विभाग (IMD) ने पश् बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में इस दौरान 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चल सकती है।

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में फिर होगी भीषण बारिश। फाइल फोटो।

    पीटीआई, कोलकाता। मौसम विभाग (IMD) ने पश् बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। कई जिलों में तूफानी मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए मछुआरों को 23 मई से गहरे समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनी रहेगी तूफानी मौसम की स्थिति

    मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। IMD ने अपने अलर्ट में बताया कि कम दबाव के कारण 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम की स्थिति बनी रह सकती है।

    कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

    मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में इस दौरान 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चल सकती है। इन जिलों में 25 मई तक गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ेंः 

    UK Visa Policy: ग्रेजुएट रूट वीजा पर पीएम सुनक को डायरेक्ट पत्र, भारतीयों को लेकर कही ये बड़ी बात

    Pakistan: पंजाब विधानसभा ने पारित किया मानहानि विधेयक, विपक्ष के साथ पत्रकारों ने भी किया विरोध-प्रदर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner