Rainfall Alert: बंगाल में इस दिन से फिर होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; मछुआरों को भी दी चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने पश् बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में इस दौरान 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चल सकती है।

पीटीआई, कोलकाता। मौसम विभाग (IMD) ने पश् बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। कई जिलों में तूफानी मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए मछुआरों को 23 मई से गहरे समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
बनी रहेगी तूफानी मौसम की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। IMD ने अपने अलर्ट में बताया कि कम दबाव के कारण 24 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तूफानी मौसम की स्थिति बनी रह सकती है।
कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में इस दौरान 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चल सकती है। इन जिलों में 25 मई तक गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।