Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    '20 हजार हो मासिक भत्ता...', बंगाल के इमाम और पुजारियों ने कर दी सीएम ममता से बड़ी डिमांड

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:20 PM (IST)

    हाल में ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपया महीना भत्ता देने का एलान किया है। इसके बाद बंगाल में भी इमाम और पुजारियों ने सीएम ममता से अपना भत्ता बढ़ाने की मांग की है। वर्तामन में ममता सरकार इमामों को तीन मुअज्जिनों को 1500 और पुजारियों को 1500 रुपये प्रति माह का भुगतान करती है।

    Hero Image
    बंगाल के इमाम और पुजारियों ने कर दी सीएम ममता से बड़ी डिमांड (फाइल फोटो, पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के कुछ इमामों व पुजारियों का दावा है कि जो भत्ता राज्य सरकार की ओर से मिल रहा है उससे परिवार का गुजारा नहीं हो सकता। दिल्ली के पुजारी और बंगाल के पुजारी अलग-अलग नहीं हैं। इस बार इमाम, मुअज्जिनों ने मांग की है कि अगर उन्हें भत्ते के रूप में 20,000 रुयये दिया जाए तो यह बहुत अच्छा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वर्तमान में बंगाल में ममता सरकार इमामों को 3,000, मुअज्जिनों को 1,500 और पुजारियों को 1,500 रुपये प्रति माह का भुगतान करती है। अब उन्होंने इस भत्ते को और अधिक बढ़ाने की मांग की है। एक टीवी चैनल से बातचीत में फुरफुरा शरीफ के पीरजादा इब्राहिम सिद्दीकी ने कहा कि केजरीवाल ने अच्छा काम किया है।

    राज्य में भत्ता बढ़ाने की जरुरत

    उन्होंने कहा कि बंगाल में ऐसा क्यों नहीं होगा? यहां भी मुअज्जिन हैं, पुजारी हैं। यहां भी भत्ता बढ़ाने की जरूरत है। हमें कुछ बोलने से पहले ही यह भत्ता बढ़ाया जाना चाहिए था। इस महंगाई में कैसे काम चलेगा। मुझे उम्मीद है कि ममता बनर्जी पुजारी,इमाम और मुअज्जिनों का भत्ता बढ़ाएंगी। मेरी मांग है कि इस भत्ते को बढ़ाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वह देख रहे हैं कि यहां कोई बात नहीं कर रहा है। यदि आप चुप रहते हैं और इस मुद्दे पर काम नहीं होगा। इसका मतलब निकाला जाएगा कि आपको रुपये नहीं चाहिए। हम बंगाल के सभी लोगों से अपना मुंह खोलने के लिए कहेंगे।

    20 हजार रुपये महीना करने की मांग

    वहीं, नाखोदा मस्जिद के इमाम मौलाना शफीक काजमी ने कहा कि मैं सरकार से अपील कर रहा हूं कि अगर इमामों को बीस हजार रुपये दिए जा सकें तो बेहतर होगा। थोड़ी सी मदद बेहतर होती। वहीं पश्चिम मेदिनीपुर के इमाम शेख साजू ने कहा कि हमें नेताजी इंडोर स्टेडियम में बुलाकर हताश किया गया था, क्योंकि वहां मात्र 500 रुपये भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई थी। वहीं बंगाल के कुछ पुजारियों का दावा है कि इस पैसे से परिवार का गुजारा नहीं हो सकता। दिल्ली का पुजारी और बंगाल का पुजारी अलग-अलग नहीं हैं।

    दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगर इस बार उनकी सरकार बनेगी तो पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। आरोप है कि दल्ली में इमामों को पिछले कई माह से भत्ता नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश के बहुसंख्यक कर रहे भारत में घुसपैठ', असम के सीएम का दावा