आईआईटी खडगपुर की छात्रा ने की खुदकुशी, छात्रावास में फंदे से लटका मिला शव
आईआईटी खडगपुर की तीसरे वर्ष की एक छात्रा का शव सोमवार को उसके छात्रावास में फंदे से लटकता पाया गया। संस्थान ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग की तीसरे वर्ष की छात्रा देविका पिल्लई का शव सुबह सरोजिनी नायडू छात्रावास परिसर में छत से लटका हुआ मिला। संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस पिल्लई की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आईआईटी खडगपुर की तीसरे वर्ष की एक छात्रा का शव सोमवार को उसके छात्रावास में फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छात्रा की पहचान देविका पिल्लई (21) के रूप में हुई है। वह केरल के छेप्पर की रहने वाली थी। अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हमने जांच शुरू कर दी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए खडगपुर उप-मंडल अस्पताल भेज दिया गया है। खबर की पुष्टि करते हुए आईआईटी खडगपुर ने एक बयान में कहा कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग की तीसरे वर्ष की छात्रा देविका पिल्लई का शव सुबह सरोजिनी नायडू छात्रावास परिसर में छत से लटका हुआ मिला। संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस पिल्लई की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।
बताते चलें कि दो साल पहले आईआईटी खडगपुर में छात्र फैजान अहमद की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पिछले दिनों बड़ा खुलासा हुआ था। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शव का दोबारा हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि छात्र फैजान के गले पर चाकू का निशान पाया गया था। इसके अलावा उसके शव पर गोली के निशान भी पाए गए थे। इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है। इसी साल मई में दूसरी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।