कैब की यह बात बीसीसीआइ ने मान ली तो ईडन गार्डेंस में टी-20 मैचों का लुत्फ ले सकेंगे दर्शक
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से भारत-वेस्टइंडीज के बीच ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाले तीन टी-20 मैचों में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति देने का अनुरोध किया है। हालांकि खिलाडिय़ों की सुरक्षा के मद्देनजर बीसीसीआइ इसके पक्ष में नहीं है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से भारत-वेस्टइंडीज के बीच ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाले तीन टी-20 मैचों में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति देने का अनुरोध किया है। कैब ने एक बयान में कहा कि बीसीसीआइ से इस बाबत अनुरोध किया गया है। प्रतिक्रिया का इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि कैब को सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है। गौरतलब है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों एक साक्षात्कार में साफ तौर पर कहा था कि ईडन में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ कैब के अधिकारियों व विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों को इजाजत होगी। कोरोना के समय खिलाडिय़ों की सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि चूंकि कोलकाता में कोरोना के हालात अभी नियंत्रण में हैं इसलिए कैब चाहता है कि तीनों टी-20 मैचों के दौरान दर्शकों की अनुमति दी जाए। बंगाल सरकार पहले ही मैचों के लिए ईडन में 75 फीसद दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दे चुकी है। ईडन में टी-20 मैच 16, 18 व 20 फरवरी को होने हैं।
ईडन गार्डेंस के फ्लड लाइड सिस्टम का होगा नवीकरण
ईडन गार्डेंस स्टेडियम के फ्लड लाइट सिस्टम का नवीकरण किया जाएगा। कैब की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में तय हुआ कि एलईडी प्रणाली को जल्द से जल्द डीएमएक्स सुविधा के साथ स्थापित किया जाएगा। बैठक में खिलाडिय़ों के पंजीकरण की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।